कलरफुल मठरी (colourful mathri recipe in Hindi)

Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971

#np4
होली रंगो का त्यौहार हैं इसलिए मैंने भी रंगो से कलरफुल मट्ठी बनाई हैं ये देखने में जितनी सुंदर दिखती हैं खाने में उससे भी ज़्यादा स्वादिष्ट लगती हैं

कलरफुल मठरी (colourful mathri recipe in Hindi)

#np4
होली रंगो का त्यौहार हैं इसलिए मैंने भी रंगो से कलरफुल मट्ठी बनाई हैं ये देखने में जितनी सुंदर दिखती हैं खाने में उससे भी ज़्यादा स्वादिष्ट लगती हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीमैदा
  2. 1/2 कटोरीघी
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आवश्यकतानुसार हरा और लाल रंग (खाने वाले)
  5. 6लौंग
  6. आवश्यकतानुसार तलने के लिये तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदे में घी और नमक डाल का अच्छी तरह से मिला ले. फिर मुट्ठी बाँध कर देख लें. अगर मुट्ठी बँध जायें तो मोयन सही मात्रा में हैं.

  2. 2

    अब थोड़ा-थोड़ा पानी डाल कर सख्त मैदा गूँध लें और इसे 3 बराबर भागों में बाँट दें. एक भाग में लाल रंग और दूसरे में हरा रंग कर दे तीसरे भाग को ऐसे ही रहने दे.

  3. 3
  4. 4

    अब तीनो रंगो की मैदे की लोई बनाकर बेल लें. अब एक के ऊपर एक लोई रखकर फोल्ड कर ले और चाकू की सहायता से काट ले और थोड़ा थोड़ा हाथ से दबा दे.

  5. 5
  6. 6

    अब फूल बनाने के लिए कटोरी से दो गोल हिस्सों में काट ले फिर चार भागों में बाँट दे अभी चित्रानुसार उसे रखकर फूल की तरह शेप दे दें.

  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10

    अब कढ़ाई में घी डालकर तल लें. कलरफुल मट्ठी तैयार हैं. इसे एयरटाइट कंटेनर में भर कर रख दें. जब मन करे तब सर्व करें.

  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971
पर

Similar Recipes