लहसुन फ्राई करेले (lehsun fry karele recipe in Hindi)

CharuPorwal
CharuPorwal @cook_18785861
मंदसौर
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राम करेले
  2. 1टमाटर
  3. 4-5लहसुन की कलियां
  4. 2हरी मिर्ची
  5. 2प्याज
  6. आवश्यकता अनुसारसब्जी बनाने के लिए तेल
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. स्वाद अनुसार नमक
  10. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. आवश्यकतानुसार राई
  12. आवश्यकतानुसार जीरा
  13. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले करेले को काट लेंगे फिर नमक लगा कर रख देंगे आधे घंटे के लिए 4-5 पानी से धोने के बाद वह सिर्फ कढ़ाई में तेल रखकर फ्राई करेंगे

  2. 2

    प्याज को लंबे लंबे काटकर भी फ्राई कर लेंगे। तलने के बाद इसे अलग कटोरे में निकाल लेंगे

  3. 3

    फिर इसकी बाद टमाटर और हरी मिर्ची ललहसुन की फ्यूरी बना लेंगे मिक्सर में पीस कर ।

  4. 4

    कढ़ाई में तेल रखेंगे उसमे राई जीरा डालेंगे। फिर उस में टमाटर की प्यूरी डालकर मिक्स करेंगे अच्छे से ग्रेवी को पक आएंगे प्याज़ डालकर। मसाले डालकर मिक्स करेंगे और फिर ऊपर से करेले डाल देंगे मिक्स कर लेंगे 5 मिनट तक आएंगे और गैस बंद कर देंगे तैयार है भरमा करेले की सब्जी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
CharuPorwal
CharuPorwal @cook_18785861
पर
मंदसौर

Similar Recipes