साबूदाना बड़ा (sabudana vada recipe in Hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#Feast
आज मैं बनाने जा रही हूं नवरात्रि स्पेशल साबूदाना वडा नवरात्रि हो और साबूदाना बड़ा ना बने यह हो ही नहीं सकता हमारे कानपुर में साबूदाना बड़ा और साबूदाने की खिचड़ी नवरात्रि में जरूर बनाई जाती है 9 दिन में अलग-अलग तरह के साबूदाने के व्यंजन बनाती हूं

साबूदाना बड़ा (sabudana vada recipe in Hindi)

#Feast
आज मैं बनाने जा रही हूं नवरात्रि स्पेशल साबूदाना वडा नवरात्रि हो और साबूदाना बड़ा ना बने यह हो ही नहीं सकता हमारे कानपुर में साबूदाना बड़ा और साबूदाने की खिचड़ी नवरात्रि में जरूर बनाई जाती है 9 दिन में अलग-अलग तरह के साबूदाने के व्यंजन बनाती हूं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
चार लोग
  1. 200 ग्रामसाबूदाना भीगा हुआ रात भर
  2. 250 ग्राम आलू उबले हुए मैशकरे हुए
  3. 50 ग्राममूंगफली के दाने भुने हुए मोटे पिसे हुए
  4. 4 चम्मचदही
  5. 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  6. स्वादानुसारसेंधा नमक
  7. 4हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 2 चम्मचधनिया बारीक कटा हुआ
  9. आवश्यकतानुसारतलने के लिए रिफाइंड ऑयल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    साबूदाने के लिए रात मैं तीन से चार बार अच्छी तरह से धोकर पानी निकाल कर ऐसे ही ढक कर रख दे फूलने के लिये या 4 से 5 घंटे

  2. 2

    आलू को उबालकर मैश कर ले मूंगफली दाने भूनकर पीस ले अब एक बर्तन में साबूदाना आलू मूंगफली के दाने मिर्चकाली मिच पाउडर नमक दही हरा धनिया नमक सभी सामग्री एक साथ मिलकर एकत्रित करें

  3. 3

    5 मिनट के लिए ढककर रख दें तेल लगा कर

  4. 4

    एक कढ़ाई गरम करें उसमें तेल डालें और हल्की आंच पर गर्म करें जब तक साबूदाने की छोटे छोटे बड़े बना ले हाथ से गोल गोल करके और उन्हें गर्म तेल की कढ़ाई में डाल दें और गैस को हल्की कर दें आप उन्हें दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक सेकें हल्की आंच पर

  5. 5

    हमारे साबूदाना बड़े बनकर तैयार हैं आइए इन्हें सर्व करते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes