इम्युनिटी बूस्टर काढ़ा (immunity booster kadha recipe in Hindi)

Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari

#Immunity

जैसा की अभी हम सभी जान रहे हैं कि कितने कठिन समय से अभी हमसभी गुजर रहे हैं , चारों तरफ कोरोना-ही-कोरोना की कहर बरस रही है , जिससे अभी पूरी दुनिया इन दहसत से काँप रही हैं , सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं
तो इस कोरोना की कहर से बचाव के लिए,अपने-अपने अंदर इम्युनिटी पावर को बढ़ाने के लिए मैं लायी हूँ ,इम्युनिटी बूस्टर काढ़ा, जो ये हम सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं , शायद आप सभी को भी ये काढ़ा की रेसिपी पसंद आ जाएँ ,
तो आप सभी भी मेरे साथ मुझे साथ देने के लिए आएँ और फिर हम सभी मिलकर इस कोरोना को हराते हैं,अपनी इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाकर
तो अब चलते हैं इम्युनिटी बूस्टर काढ़ा की रेसिपी की ओर:-

इम्युनिटी बूस्टर काढ़ा (immunity booster kadha recipe in Hindi)

#Immunity

जैसा की अभी हम सभी जान रहे हैं कि कितने कठिन समय से अभी हमसभी गुजर रहे हैं , चारों तरफ कोरोना-ही-कोरोना की कहर बरस रही है , जिससे अभी पूरी दुनिया इन दहसत से काँप रही हैं , सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं
तो इस कोरोना की कहर से बचाव के लिए,अपने-अपने अंदर इम्युनिटी पावर को बढ़ाने के लिए मैं लायी हूँ ,इम्युनिटी बूस्टर काढ़ा, जो ये हम सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं , शायद आप सभी को भी ये काढ़ा की रेसिपी पसंद आ जाएँ ,
तो आप सभी भी मेरे साथ मुझे साथ देने के लिए आएँ और फिर हम सभी मिलकर इस कोरोना को हराते हैं,अपनी इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाकर
तो अब चलते हैं इम्युनिटी बूस्टर काढ़ा की रेसिपी की ओर:-

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आप जितना चाहो
  1. 1-1.5लीटर पानी या अपने आवश्यकता अनुसार
  2. 5-6 तुलसी का पत्ता (थोड़ा सा)
  3. 6-7लौंग
  4. 8-10काली मिर्च (साबुत)
  5. 1 छोटा चम्मचसाबुत जीरा
  6. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  7. 1 इंचअदरक (कुटा हुआ या कद्दूकस किया हुआ)
  8. 1 छोटा चम्मचअश्वगंधा पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचदालचीनी पाउडर या 1 दालचीनी का स्टिक
  10. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर(घर में तैयार की गयी)
  11. 1 छोटा चम्मचगिलोय पाउडर या 1 टुकड़ा गिलोय का
  12. 1-2बड़ी इलायची

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सारे सामग्री को एकत्रित कर रख लें

  2. 2

    अब एक बड़े पतीले में पानी को उबलने के लिए गैस को ऑन कर रखें

  3. 3

    और अब जितने साबुत सामग्री हैं उन्हें उबलते हुए पानी में दे दें, और पाउडर फॉर्म में जो हैं,उन्हें एक छोटे बाउल में दें और थोड़े से ठंढे पानी देकर मिक्स करें और जरूरत पड़ने पर और पानी को देकर मिलाएँ और उस घोल को उसी उबलते हुए पानी में दे दें, और अब चम्मच से मिलाते हुए काढ़ा को थोड़ी सी गाढ़ी कर लें,अब आपका काढ़ा तैयार है, अब गैस को बंद कर दें

  4. 4

    अब इस काढ़े को किसी बरतन में छननी के सहारे छान लें और गरम-गरम 1-1 कप कर या आप अपने स्वेक्षानुसार गिलास में सभी इस काढ़े को देकर और चाय के तरह फूंक-फूंक कर पियें, और अपनी इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग करें ताकि हम सभी कोरोना को हरा सकें,
    (नोटः अगर किसी को काढा तीखा लगते हैं तो आप उसमें काला नमक को मिलाकर पिएं, पर इनका सेवन जरूर करें और सभी को करवायें भी)

  5. 5
  6. 6

    घर पर रहें, सुरक्षित रहें । धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari
पर

कमैंट्स (3)

Similar Recipes