वेज अंडा (Veg anda recipe in Hindi)

Valrani monika Valrani
Valrani monika Valrani @Kalwanimonika3012

#FL

शेयर कीजिए

सामग्री

२०
  1. 1ब्रेड
  2. 1 कपपनीर
  3. स्वादानुसारकाली मिर्च
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 चम्मचहल्दी

कुकिंग निर्देश

२०
  1. 1

    पहले हम स्लाइस ब्रेड लेंगे। उसके बाद एक थाली में नमक और पानी डालकर । १ ब्रेड लेके पानी और नमक में थोड़ा गीला कर के पानी निकल दे।

  2. 2

    अब पनीर लेके उसमे हल्दी और नमक डाल कर मिक्स कर के छोटे बॉल्स बनाएंगे

  3. 3

    अब ब्रेड में से पानी निकली हुई बीचमे पनीर के बॉल्स डाल कर अंडा आकर दे

  4. 4

    फिर ऐक कड़ाई में तेल डाल कर तले।

  5. 5

    अब तले हुए ।इसको बीच में से कटिंग करेंगे उसमें बीच में काली मिर्च डालेंगे ।

    वेज अंडा तैयार।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Valrani monika Valrani
Valrani monika Valrani @Kalwanimonika3012
पर

Similar Recipes