इंदौरी पोहा (Indori poha recipe in hindi)

nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21

#st4
मध्यप्रदेश में इंदौर का पोहा बहुत ही फेमस है।

इंदौरी पोहा (Indori poha recipe in hindi)

#st4
मध्यप्रदेश में इंदौर का पोहा बहुत ही फेमस है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनिट
  1. 2 कपपोहा
  2. 2कटी हुई प्याज
  3. 2हरी मिर्च
  4. 8/10करी पत्ता
  5. 1 कटोरीमूंगफली के दाने
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1/2 चम्मचराई
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 चम्मचशक्कर
  12. कटोरीबारीक सेव1/2
  13. स्वादानुसारजिरावन नमक
  14. आवश्यकतानुसार बारीक कटी प्याज

कुकिंग निर्देश

२५ मिनिट
  1. 1

    पोहा को धो कर छलनी में रखे।जिससे एक्स्ट्रा पानी निकल जाए।अब उसमे नमक और शक्कर मिक्स करे।

  2. 2

    अब किसी बड़े बर्तन में १ गिलास पानी रखे और उस पर जाली रख कर पोहा के छलनी को उस पर स्टीम देने रखे।और ढक्कन ढक दे।५मिनिट पोहा को स्टीम दे।५ मिनिट बाद निकाल लेे।

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल गरम होने पर मूंगफली सेके।सिक जाने पर प्लेट में निकाल दे।

  4. 4

    अब तेल में राई,जीरा, करी पत्ता,हरी मिर्च डाले।अब प्याज़ डाल कर सेके।

  5. 5

    प्याज सिकने पर हल्दी पाउडर, नमक,मिर्च पाउडर डाल कर मिक्स करें मिक्स करे

  6. 6

    अब इसमें पोहा डाल कर मिक्स करे।और ढक दे।

  7. 7

    २ मिनिट बाद धक्कन निकाल दे अच्छे मिक्स करे।अब प्लेट में पोहा निकाल ले

  8. 8

    अब पोहा के ऊपर बारीक सेव डाले फिर मूंगफली के दाने डाले और साथ ही जीरावन नमक डाले।अब कटी प्याज़ डाले फिर नींबूनिचोड़े।और फिर थोड़ा जीरावं नमक डाले।और गरमागरम पोहा सर्व करे।

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21
पर

Similar Recipes