डपका कढ़ी(Dapka kadhi recipe in hindi)

vanshika
vanshika @vanshika88

#hn
#st
#ma
#ebook
मां के हाथों की डबका कढ़ी

डपका कढ़ी(Dapka kadhi recipe in hindi)

#hn
#st
#ma
#ebook
मां के हाथों की डबका कढ़ी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. डबका का बैटर।।
  2. 1 कटोरीबेसन
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. 1/2चममच हल्दी पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. चुटकीहींग
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. कढ़ी बनाने के लिए
  9. 1 कपदही
  10. आवश्यकतानुसारथोडा तेल
  11. 1/2 चम्मच, चम्मच राई
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 2लौंग
  14. 1/2 इंच दालचीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बैटर बनाने की सभी सामग्री का एकत्रित करके पानी से उसका बैटर बना ले।

  2. 2

    दही की छाछ बनाने अभी एक कड़ाही में तेल गर्म करके उसके अंदरलौंग दालचीनी हरी मिर्च साबुत में कड़ी पत्ता जीरा चटका के उसके अंदर छाछ डालें। फिर थोडा गरम करके उसमें फिर अंदर बेसन का बैटर जो बनाया हुआ है उसको कोफ्ते की तरह छाछ के अंदर डाले और अच्छे से मिक्स करके उसको उबलने दें।

  3. 3

    अभी उसको 8 से 10 मिनट तक उबलने देख अभी उसको फाइनल तड़का देंगे फिर से एक दूसरे बर्तन में थोड़ा तेल गर्म करके उसके अंदरराई, जीरा, प्याज, लहसुन की पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर डालकर पड़ी के अंदर मिक्स करें पुदीना से गार्निश करें और तैयार हे डबका कढ़ी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
vanshika
vanshika @vanshika88
पर

कमैंट्स

Similar Recipes