होम मेड पाव (Homemade pav recipe in hindi)

Rinku Jain
Rinku Jain @cookwithrinku22

#hn
घर के बने पाव।

होम मेड पाव (Homemade pav recipe in hindi)

#hn
घर के बने पाव।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्राममैदा
  2. 1 बड़ी चम्मच मिल्क पाउडर
  3. चुटकीनमक
  4. 1.1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1 चम्मचबेकिंग सोडा
  6. 1/2 कपदही
  7. 11/2 कपदूध
  8. 1 चम्मचपिसी चीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदा बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा नमक मिल्क पाउडर को छलनी से दो बार चांद ले फिर उसके अंदर दही दूध डालकर उसका सॉफ्ट आटा गूंद ले।

  2. 2

    अभी ओवन को 180 डिग्री पर फ्री हिट कर ले फिर उसके अंदर मक्खन लगा ले ताकि पाव चिपके नहीं अभी भाव में से एक समान जितने चाहे आप उस गोले बना ले फिर उसको बेकिंग ट्रे के अंदर रख ले और उसके ऊपर थोड़ा थोड़ा दूध लगा ले।

  3. 3

    अभी 20 मिनट के लिए पाव को।बेक होने के लिए रख दे ।20 मिनट में आपके पाव बन जाएंगे ।फिर उसको थोड़ा ठंडा कर ले और थोड़ा गीला कपड़ा लेकर उसको रख ले और फिर मनचाहे भाजी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rinku Jain
Rinku Jain @cookwithrinku22
पर

Similar Recipes