पाव (Pav recipe in Hindi)

Rohini Rathi
Rohini Rathi @cook_8101574

#रोटी
बेकरी में से तो पाव हम हर बार लाते हैं लेकिन घर पर बनाए हुए पाव खाने का मजा कुछ अलग ही रहता है तो चलो देखते हैं हम आज पाव की रेसिपी.

पाव (Pav recipe in Hindi)

#रोटी
बेकरी में से तो पाव हम हर बार लाते हैं लेकिन घर पर बनाए हुए पाव खाने का मजा कुछ अलग ही रहता है तो चलो देखते हैं हम आज पाव की रेसिपी.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1hrs
2 सर्विंग
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 2 चम्मचघी
  3. 2 छोटे चम्मच सूखा खमीर/यीस्‍ट
  4. 2 छोटी चम्मचचीनी
  5. 1 चम्मच नमक
  6. 1/2 कप दूध

कुकिंग निर्देश

1hrs
  1. 1

    सबसे पहले दूध में सूखा खमीर/यीस्‍ट डालकर इसे अच्‍छी तरह मिला लें.

  2. 2

    अब इसमें चीनी डालकर 5-10 मिनट के लिए ढककर रख दें और बाद में इसमें आधा कप गुनगुना गरम पानी कर दें.

  3. 3

    मैदे को एक बॉउल में डालकर उसमें घी या तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं और उसमें यीस्ट वाला दूध डालकर आटा गूंथ लें.

  4. 4

    आटे को 5-6 मिनट तक मसल कर एकदम चिकना कर लें. आटे को तब तक गूंथे जब तक कि आटा हाथ में चिपकना बंद न हो जाए.

  5. 5

    अब इस आटे को एक गहरे बर्तन में रखकर किसी गरम जगह पर इसे रख दें.

  6. 6

    2-3 घंटे में आटा फूल कर लगभग दोगुना हो जाएगा और फिर इसे मसल कर चिकना करें.

  7. 7

    आटे को 8-9 बराबर भागों में लोई काट लें.

  8. 8

    अब लोइयों पर हाथ से तेल लगाकर चिकना करके बेक करने के लिए, बेकिंग ट्रे पर चिकनाई लगाकर कर 1 घंटे तक ढककर रख दें.

  9. 9

    ओवन को 210 सेग्रे. पर गरम करें और पाव वाली बेकिंग ट्रे को ओवन में रख दें.

  10. 10

    अब ओवन को 200 सेग्रे. पर 20 मिनट के लिये सेट कर दें. 20 मिनट बाद पाव को चेक करें.

  11. 11

    अगर पाव के ऊपर ब्राउन क्रस्ट आ गया है तो पाव बन गए हैं, अगर पाव ऊपर से हल्के ब्राउन लग रहे हैं तब आप उन्हें फिर से 5 मिनट के लिए 180 सेग्रे पर ओवन को सेट करके बेक कर लें.

  12. 12

    पाव के ऊपर मक्खन लगाकर चिकना कर दें ताकि इसका क्रस्ट एकदम ताजा और मुलायम बना रहे.

  13. 13

    पाव तैयार हैं. इसे भाजी के साथ या फिर जैम-बटर के सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rohini Rathi
Rohini Rathi @cook_8101574
पर

Similar Recipes