वोन (मूंग दाल पायसम)

RJ Reshma
RJ Reshma @RjChefs

#ST4
#ebook2021 #week2

वोन एक स्वादीश्ट रेसिपि है जो की स्प्लीट हरी मूंग दाल , नरियल दूध, और गुड़ से बनाया जाता है। ये गरम या टन्डा परोसा जाता है।

वोन (मूंग दाल पायसम)

#ST4
#ebook2021 #week2

वोन एक स्वादीश्ट रेसिपि है जो की स्प्लीट हरी मूंग दाल , नरियल दूध, और गुड़ से बनाया जाता है। ये गरम या टन्डा परोसा जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
8 सर्विंग
  1. 1/4 किलोस्प्लिट हरी मूंग दाल
  2. 30 ग्रामकच्चा चावल(कॉलम, सुराई)
  3. 1/4 किलोगुड़
  4. 1बड़ा नरियल खिसा हूआ
  5. 4इलायची के बीज
  6. 26 ग्रामकाजू
  7. 25 ग्रामकिशमिश
  8. थोड़ा सा नमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    बड़े नरियल से खिसे हुए, उस्का कोकोन्ट मिल्क निकलें ।1/2 या 1 कप गाडा दूध निकलना चाहिए।

  2. 2

    इन हरी मूंग को 2 या 3 बार धोकर, एक पैन मे जरूरत नुसार पानी क साथ रखे (करीबन 3 क्प्स)

  3. 3

    इन्हे पकानी है। हरा मूंग को पकने दो, ज्यादा भी पिगल्ने ना दें।अभी इस्मे पतला नरियल का दूध, गुड़ और नमक डाले और 3 या 4 मिनट के लिये पकाएँ ।

  4. 4

    अभी इस्मे पिसा हुआ चावल का पेस्ट डालें और अच्छेसे मिलाए ताकी वह निचे बर्तन में ना चिपक जाये। अभी ये मिक्ष्चर जो है वो गाडा होगा। अभी धीमी आंच पर पकाएँ ।

  5. 5

    इसमे गाडा नरियल दूध, इलायची पाउडर, किशमिश और काजू डालें । अभी और इसे 2 से 3 मिनट पकाए।

  6. 6

    इसको अभी आंच पर से निकालें । गरमा गरम परोसें

  7. 7

    जब ये पायसम टंडा होता है तो और गाडा हो जाता है। इसको गरम करके पतला सा बनाए और फीर परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
RJ Reshma
RJ Reshma @RjChefs
पर

Similar Recipes