मूंगदाल दही कचौड़ी (Moong dal dahi kachori recipe in hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#sh
#ma

यह मूंगदाल की स्पाइस कचौड़ी मेरे बेटे को बहुत पसंद है.
यह खाने बहुत टेस्टी और यम्मी लगती है। और यदि साथ मे दही तीखी मीठी चटनी हो तो इस कचौड़ी का मज़ा दुगुना हो जाता है। यह एक मॉर्निंग या इवनिंग स्नैक्स डिश है जो मूंगदाल और कुछ स्पाइस मसालों से बनाई जाती है।

मूंगदाल दही कचौड़ी (Moong dal dahi kachori recipe in hindi)

#sh
#ma

यह मूंगदाल की स्पाइस कचौड़ी मेरे बेटे को बहुत पसंद है.
यह खाने बहुत टेस्टी और यम्मी लगती है। और यदि साथ मे दही तीखी मीठी चटनी हो तो इस कचौड़ी का मज़ा दुगुना हो जाता है। यह एक मॉर्निंग या इवनिंग स्नैक्स डिश है जो मूंगदाल और कुछ स्पाइस मसालों से बनाई जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 कपबेसन
  3. 1/4 कपघी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. मूंग दाल की फिलिंग बनाने के लिए
  6. 1/2 कपमूंग दाल
  7. 2 टेबलस्पूनबेसन
  8. 1/2 टेबलस्पूनसाबुत जीरा
  9. 1/2 टेबल स्पूनसौंफ
  10. 1 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 टेबलस्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1 टेबल स्पूनअमचूर पाउडर
  13. 1 टेबल स्पूनतेल
  14. 1/2"अदरक
  15. 2हरी मिर्ची
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1 कपतेल तलने के लिए
  18. आवश्यकतानुसार पुदीना हरी चटनी
  19. आवश्यकतानुसार खजूर इमली की मीठी चटनी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूंगदाल को 2घंटे भिगोकार पानी निथार लें.और मिक्सी मे दर्दरा पीस ले.

  2. 2

    सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, बेसन, चुटकी भर खाने का सोडा और घी को अच्छी तरह मिला लें. फिर इसमें नमक और थोड़ा पानी डालकर अच्छे से गूंथ लें.

  3. 3

    अब एक पैन को धीमी आंच पर गर्म करके उसमें तेल डालें. इसके बाद हींग और जीरा को चटकाएं. फिर मूंग दाल डालकर एक मिनट के लिए और पका लें. 

  4. 4

     अब इसमें हरी मिर्च, अदरक पेस्ट, गरम मसाला पाउडर, बेसन, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डाल दें. इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं और फिर कुछ मिनट के लिए पकने दें. कचौड़ी की फीलिंग बनाकर तैयार है.

  5. 5

     अब आटे की लोई को छोटे या मध्यम आकार में बेलकर उसमें इस फीलिंग को भरें. फीलिंग को बीच में डालकर अच्छे से ऐसे मोड़ लें कि उनका मसाला बाहर न निकले.

  6. 6

    इसके बाद एक कढ़ाई में मध्यम आंच पर तेल गर्म कर लें. फिर इसमें एक बार मे 3 से 4 कचौड़ियों को डालें और इन्‍हें चारो ओर सुनहरा भूरा होने तक अच्छे से फ्राई करें.

  7. 7

    अब सर्विंग डिश में कचौड़ी को रखें। कचौड़ी को बीच से फोड़कर कटे हुए प्याज़, हरी चटनी, मीठी चटनी, दही और बारीक़ बेसन के सेव के साथ गार्निंश कर सर्व कर, खाने का आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes