मूंग की दाल के दही बड़े (Moong ki dal ke dahi bade recipe in hindi)

Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

#2022 #W7
ये मूंग दाल के बड़े खाने में बहुत ही टेस्टी और सॉफ्ट होते हैं। बच्चे बड़े सभी से बड़े चाव से खाते हैं।

मूंग की दाल के दही बड़े (Moong ki dal ke dahi bade recipe in hindi)

#2022 #W7
ये मूंग दाल के बड़े खाने में बहुत ही टेस्टी और सॉफ्ट होते हैं। बच्चे बड़े सभी से बड़े चाव से खाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
  1. पकौड़ी बनाने के लिए सामग्री
  2. 1 कपमूंग की दाल
  3. 1/4 कपचना दाल
  4. 1हरी मिर्ची
  5. 1इंची अदरक का टुकड़ा
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए सरसों का तेल
  8. दही बड़े बनाने के लिए सामग्री
  9. 2 कपगाढ़ा दही
  10. 2 चम्मचचीनी
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. थोड़ा साकाला नमक
  13. स्वाद अनुसारजीरा पाउडर
  14. स्वाद अनुसारलाल मिर्ची पाउडर
  15. स्वाद अनुसारकटी हुई हरी धनिया
  16. स्वाद अनुसारइमली और गुड़ की मीठी चटनी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    मूंग दाल और चना दाल को 8 से 10 घंटे पहले पानी में भिगो कर साफ पानी से धो लेंगे। मिक्सी के जार में अदरक हरी मिर्ची डाल कर पेस्ट बना लेंगे

  2. 2

    एक बाउल में निकाल कर 3 से 4 मिनट पेस्ट को फेट कर नमक मिला देंगे, कढ़ाई में तेल डालकर गैस पर चढ़ाएंगे, तेल के गर्म होने पर छोटी छोटी पकौड़ीया डालेंगे

  3. 3

    मीडियम आंच पर गोल्डन हो जाने पर निकाल लेंगे। एक बाउल में थोड़ा ठंडा पानी लेंगे उसमें तली हुई पकौड़ीयों को डाल देंगे। 2 घंटे बाद पकौड़ीयों को निचोड़ कर पानी से निकाल लेंगे

  4. 4

    दही बड़े बनाने के लिए दही को किसी छन्नी में डालकर छान लेंगे। दो चम्मच चीनी और आधा चम्मच नमक मिलाकर पकौड़ीयों को दही के अंदर डाल देंगे।

  5. 5

    गुड़ और इमली की मीठी चटनी की रेसिपी आप मेरे लिंक में जाकर देख सकते हैं। मैं पहले डाल चुकी हूं।

  6. 6

    सर्व करते समय दही बड़ों के ऊपर थोड़ा काला नमक, जीरा पाउडर,लालमिर्ची पाउडर, कटी हुई हरी धनिया और इमली की मीठी चटनी डालकर सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
पर
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

Similar Recipes