इमली और खजुर की खट्टी,मीठी,तीखी चटनी(imli khajur ki chatni recipe in hindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

एक बार ये चटनी बना के रख लीजिए सालों भर काम आयेंगे ये चटनी समोसे,दही भल्ले,चाट,पानीपुरी बहुत चीज़ में ये काम आती है और खाने में स्वाद बढ़ा देती है #sh#kmt
Week 2

इमली और खजुर की खट्टी,मीठी,तीखी चटनी(imli khajur ki chatni recipe in hindi)

एक बार ये चटनी बना के रख लीजिए सालों भर काम आयेंगे ये चटनी समोसे,दही भल्ले,चाट,पानीपुरी बहुत चीज़ में ये काम आती है और खाने में स्वाद बढ़ा देती है #sh#kmt
Week 2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामइमली
  2. 100 ग्रामखजुर
  3. 250 ग्रामगुड़
  4. 1 छोटी चम्मचनमक
  5. 1 छोटी चम्मचकाला नमक
  6. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  9. 1 चम्मचसौंफ दरदरी कुटी हुई
  10. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 2 चम्मचमगज

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    इमली को गरम पानी में डालकर एक घन्टे के लिए ढक के छोड़ देंगे एक घंटे बाद उसे हाथों से मसाला कर उसका पल्प निकालें

  2. 2

    फिर स्टेनर में सारी इमली डाल दें पानी डालें और बीज और रेशे अलग हो जायेंगे और पल्प अलग

  3. 3

    अब गैस पर कढाई चढायें और सारी पल्प डालें खजुर को भी बीज निकाल कर उसे छोटी छोटी काट लेंगे और इमली में मिलायें चलायें गुड़ भी टुकड़े कर के मिलायें

  4. 4

    अब सारे मसाले मिलायें भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक, सफेद नमक,गरम मसाला, सौंफ पाउडर,कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर सभी मिलायें मिडिम आंच पर पकने दें साथ साथ में चलाते रहें

  5. 5

    अब एक पैन में मगज को हल्का सा भून लें जब कढाई में इमली ओर खजुर की चटनी थिक होने लगे तो मगज डाल दें और ढक्कन को ढकते रहें क्योंकि बहुत इसके छीटें पड़ते हैं

  6. 6

    जब चम्मच से गिरा कर देखें जब ये थोड़ी देर देर में गिरे तो समझ लीजिए ये चटनी बनकर तैयार है गैस बंद करें अब ठंडा होने दें फिर इसे शिशे के कंटेनर में भर के फिरिज में रखें जब भी जरूरत हो निकालें और एन्जॉय करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes