दाल तडका (dal tadka recipe in hindi)

Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971

#ebook2021#week3
दाल तो हर हर प्रांत ,हरी घर में अलग -अलग तरीके से बनायी जाती है और खायी जाती हैं । लेकिन बनती रोज़ है। चाहे गरमी का मौसम हो या सर्दी का या फिर बारिश दाल तो बनती ही है । तो आइए हम भी बनाते हैं तडका मारकर दाल ।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
5लोगों के लिए
  1. 1/2कटोरी तूर दाल (1/2घंटा भीगी हुई)
  2. 1/2कटोरी पीली मूंग दाल (1/2घंटा भीगी हुई ।)
  3. 1प्याज
  4. 2टमाटर
  5. 7-8लहसुन की कली
  6. 1इंच अदरक का टुकड़ा
  7. 3-4हरी मिर्च
  8. 1/2चम्मच जीरा
  9. 1/2चम्मच राई
  10. 7-8कडीपता
  11. चुटकी भरहींग
  12. 2बेडगी लाल मिर्च
  13. 3-4चम्मच तेल
  14. 1/2चम्मच हल्दी पाउडर
  15. 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  16. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  17. 2-3सूखे को कम के फूल
  18. आवश्यकतानुसार तडके के लिए घी
  19. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    प्याज और टमाटर को बारीक काट लें
    कुकर में दालों को अच्छी तरह से धोकर डालें और दाल डूबने तक पानी डालें और नमक और हल्दी डालकर 3 सीटी लगाये ।

  2. 2

    एक पॅन में तेल डालें और राई डालें तडकने पर जीराहींग डालें कडीपता डालें । बारीक कटा हुआ अदरक और लहसुन और हरी मिर्च डालें घुमायें ।

  3. 3

    कटा हुआ प्याज़ डालें ।थोड़ा नरम होने पर कटा हुआ टमाटर डालें । चलाये। लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें ।

  4. 4

    सीटी खुलने पर दाल को मथने से मथ लें । एक सार होने पर तडके वाले पॅन में डालें ।और मिक्स करें । जितनी गाढी या पतली चाहिए उस हिसाब से पानी डालें और उबाल लाये ।

  5. 5

    उबलने पर गॅस बंद कर लें और अलग से तडका पॅन में घी डालकर 2बेडगी मिर्च डालें ।ये तडका दाल के ऊपर डालें और हरा धनिया डाले।

  6. 6

    तैयार है दाल तडका इसे जीरा राइस या रोटी के साथ खायें बडे प्यार से ।धन्यवाद ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971
पर

Similar Recipes