इंस्टेंट दाल तड़का (instant dal tadka recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#fd
#mys
#c
#Aerhar dal
दालें भारतीय खाने में काफी अहम मानी जाती है, इतना ही नहीं दालें प्रोटीन का मुख्य स्रोत है। हर दाल का अपना एक अलग स्वाद है और आज अरहर की दाल की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। इसे बनाना काफी आसान है और इसे रोटी या फिर चावल के साथ सर्व कर सकते हैं
मैंने @SudhaAgrawal123 की रेसिपी देख कर बनाई पर मैन थोड़ा परिवर्तन के साथ बनाया मैने डायरेक्ट कूकर में फ्राई कर दाल पकाया बाद में और तड़का लगाया

इंस्टेंट दाल तड़का (instant dal tadka recipe in Hindi)

#fd
#mys
#c
#Aerhar dal
दालें भारतीय खाने में काफी अहम मानी जाती है, इतना ही नहीं दालें प्रोटीन का मुख्य स्रोत है। हर दाल का अपना एक अलग स्वाद है और आज अरहर की दाल की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। इसे बनाना काफी आसान है और इसे रोटी या फिर चावल के साथ सर्व कर सकते हैं
मैंने @SudhaAgrawal123 की रेसिपी देख कर बनाई पर मैन थोड़ा परिवर्तन के साथ बनाया मैने डायरेक्ट कूकर में फ्राई कर दाल पकाया बाद में और तड़का लगाया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1/2 कपअरहर दाल
  2. 2 चम्मचघी
  3. 1 चुटकीहींग
  4. 1/2छोटे चम्मच सरसों
  5. 1/2छोटे चम्मच जीरा
  6. 1सूखी लाल मिर्च
  7. 8-10करी पत्ता
  8. 1प्याज छोटा बारीक़ कटी हुई
  9. 4-5लहसुन की कली बारीक कटी हुई
  10. 1/2 इंचअदरक बारीक़ कटी हुई
  11. 1/2छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
  12. 1/2छोटे चम्मच मिर्च पाउडर
  13. 1/ 2 छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  14. 1टमाटर बारीक कटी हुई
  15. स्वादनुसार नमक
  16. 2 बड़े चम्मचहरी धनिया पत्ती बारीक़ कटी हुई
  17. तड़का के लिए सामग्री
  18. 1 चम्मचघी
  19. 1 चुटकीहींग
  20. 1/4छोटे चम्मच जीरा
  21. 2सूखी लाल मिर्च साबुत
  22. 1/2छोटे चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    दाल धो ले 15 मिनट के लिए भीगा कर रख दे

  2. 2

    गैस चालू कर कढ़ाई रखे और उसमें घी डाल दे घी गरम होने पर जीरा सरसों हींग डाल दें चटकने दे कुछ सेकंड के बाद लहसुन डाल दें थोड़ा भुने करी पत्ता डाल कर भुने फिर प्याज़ डाल दें थोड़ी देर भुने अब हल्दी पाउडर मिर्च पाउडर धनिया पाउडर और नमक डाल दे सारे मसाले डाल कर भुने

  3. 3

    अब टमाटर डाल कर पकाये अब इसमें दाल भीगा कर रखा डाल दें 3 कप पानी डाल दे और मध्यम आंच पर 5 सिटी लगा दे गैस बंद कर दे कुकर ठंडा होने दे

  4. 4

    कूकर ठंडा होने पर ढक्कन खोल कर दाल चेक कर ले दाल पक जाने पर इसे दाल घोटनी या चम्मच से मैश कर ले थोड़ा पानी डाल कर 2 मिनट पका लें धनिया पत्ती डाल कर गैस बंद कर ले

  5. 5

    अब तड़का पैन में घी गरम कर हींग जीरा चटकाए सूखी लाल मिर्च डालें गैस बंद कर थोड़ा देर बाद कश्मीरी लाल मिर्च डालें इस तड़के को दाल में डाल कर चला दी

  6. 6

    अब ढाबा स्टाइल इंस्टेंट तड़के वाली दाल तैयार है हरा धनिया पत्ती डाले और गरमा गरम सर्व करें

  7. 7

    ढाबा स्टाइल तड़के वाली दाल को चावल रोटी फुलके पापड़ के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes