डाभ यानी कि नारियल की मलाई और नारियल की पानी से बनी आइसक्रीम

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

गर्मियों का सीजन चल रहा तो अगर आपने ये आइसक्रीम नही खाई तो जरूर बना के देखें
#ebook2021
#week4

डाभ यानी कि नारियल की मलाई और नारियल की पानी से बनी आइसक्रीम

गर्मियों का सीजन चल रहा तो अगर आपने ये आइसक्रीम नही खाई तो जरूर बना के देखें
#ebook2021
#week4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामफुल क्रीम दूध
  2. 1 पीसडाभ
  3. 1 पैकेटअमूल फ्रेश क्रीम
  4. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  5. 100 ग्रामचीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले डाभ से पानी निकालें और किसी बर्तन में रख लें फिर उसके अंदर का मलाई भी निकालें उसे भी रख लें

  2. 2

    अब गैस पर कढाई चढायें ओर दो चम्मच दूध रखकर सारी दूध कढ़ाई में डाल दें ध्यान रखें दूध फूल किरिम होनी चाहिए जब दूध में उबाल आ जाए तो चीनी डाल दें बची हुई दो चम्मच दूध में कॉर्नफ्लोर मिलायें

  3. 3

    अब दूध में मिली हुई कॉर्नफ्लोर कढाई में डाल दें चलाते रहें । बस इसमें ओर कुछ नहीं मिलाना न कोई एसेंस ओर न ही कोई कलर । डाभ के वजह से ये एक अलग और ओरिजिनल फेलेवर में बनेगा पांच मिनट बाद कॉर्नफ्लोर के वजह से ये गाढ़ी हो जाएगी गैस बंद करें

  4. 4

    अब एक बॉल में अमूल किरिम लेंगे उसे बिटर से बिट करेंगे इधर जो नारियल की मलाई निकाली है उसे मिक्सर के जार में डालें और उसी में नारियल का पानी भी डाल कर बस हमें पल्स में एक दो बार चला लेना है

  5. 5

    अब बिट की हुई किरिम में ही मिक्सर से निकाल कर मलाई मिलायें फिर इसे बिट करें अब जो दूध को हमने गाढ़ी की है उसे भी इसी में मिलायें ओर सभी को बिट करें

  6. 6

    अब जमाने वाली कंटेनर में सारी मिश्रण भरें अगर बच जाए तो आप इसे छोटे छोटे गिलास में भरें और एल्मुनियम फॉल लगाकर आइसक्रीम स्टिक लगा दें और सभी को फिरिजर में पूरी रात के लिए रख दें

  7. 7

    दूसरे दिन जब भी आपके बच्चों या आपको खाने का मन करें फिरिजर से निकालें पांच मिनट छोड़ दें पांच मिनट बाद इसे स्कूप से निकालें और किसी बॉल में डालें पिस्ते की कतरन से गार्निश करें और पूरे परिवार के साथ एंजॉय करें

  8. 8

    ये आइसक्रीम हर जगह नही मिलती इसकी टेस्ट बहुत ही लाजवाब होती है और सब कुछ है नेचुरल

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes