हरे धनिये की खट्टी तीखी चटनी(hare dhaniye ki tikhi chutney recipe in hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#ebook #week4 #sh #kmt
यह चटनी सभी को पसन्द होती है। सभी के घरों में जरूर बनती है। यह सेहतमन भी होती है। क्यो कि धनिया में अच्छी मात्रा में आयरन होता है।

हरे धनिये की खट्टी तीखी चटनी(hare dhaniye ki tikhi chutney recipe in hindi)

#ebook #week4 #sh #kmt
यह चटनी सभी को पसन्द होती है। सभी के घरों में जरूर बनती है। यह सेहतमन भी होती है। क्यो कि धनिया में अच्छी मात्रा में आयरन होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10,15मिनट
4 लोग
  1. 200ग्रा हरा धनिया,पुदीना अगर हो तो पुदीना भी डाल सकते हैं
  2. 1कच्चीआमी
  3. 1 छोटा चम्मचजीरा
  4. 6हरी मिर्च
  5. अदरक छोटा टुकडा
  6. 2कली लहसुन (आप्शनल)
  7. काला नमक स्वादनुसार
  8. सफेद नमक

कुकिंग निर्देश

10,15मिनट
  1. 1

    सबसे पहले धनिया अच्छे से करें और फिर उसे नल के नीचे धोलें। अब एक बड़े बर्तन में पानी में डुबो दें उससे इसकी गंदगी पानी में नीचे बैठ जायेगी मिट्टी वगैरह जो भी होगी फिर इसे इस्तेमाल करे ।

  2. 2

    आमी को भी अच्छे धोलें और छीलकर काट ले और हरी मिर्च को भी धोले और अब मिक्सी के जार मे धनिये को तोड़कर डाले और आमी हरी मिर्च भी डालें ।अब इसमें जीरा काला नमक और सफेद नमक भी डाले ।

  3. 3

    अगर चटनी हमे साथ साथ खत्म करनी है तो हम इसमें बेसन वाली भुजिया भी डाल सकते हैं।उससे चटनी का स्वाद तो बढ़ेगा ही साथ ही चटनी का पानी भी अलग नहीं होगा (जैसे कि हम प्लेट में चटनी रखते है तो चटनी का पानी बहने लगता है। वो नही होगा)
    अब सभी सामाग्री मिक्सी पीस लेंगे और एक काँच की बॉउल में निकाल लेंगे l हमारी चटनी तैयार है । मैने यह पकौड़े के साथ सर्व की है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes