पाव भाजी (Pav Bhaji recipe in Hindi)

Ranju
Ranju @ranju99

#sh
#fav
बच्चों की मनपसंद पावभाजी बनाई है आजकल बच्चों को रोटी सब्जी पसंद ही नहीं आती।

पाव भाजी (Pav Bhaji recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#sh
#fav
बच्चों की मनपसंद पावभाजी बनाई है आजकल बच्चों को रोटी सब्जी पसंद ही नहीं आती।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1आलू
  2. 1/2 कपमटर
  3. 1/4 कपगोभी
  4. 2प्याज
  5. 2 चम्मचलहसुन की पेस्ट
  6. 2बड़ाचमच मक्खन
  7. 3 चमचतेल
  8. 2 चम्मचभाजी का मसाला
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1नींबू रस
  13. 6बड़े लाल टमाटर
  14. स्वादानुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी सब्जी को एक बर्तन में साफ धोकर छोटा बड़ा चौक कर ले फिर थोड़ा पानी नमक और हल्दी पाउडर डालकर उसको कुकर में पका लें।

  2. 2

    अभी टमाटर को कद्दूकस कर लें फिर कढ़ाई में मक्खन करम कर ले उसके अंदर थोड़ा दो चम्मच तेल डालें ताकि मक्खन जले नहीं अभी उसके अंदर अदरक लहसुन की पेस्ट डालकर भूनें फिर टमाटर और प्याज़ डालकर हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर गरम मसाला पाउडर डालकर ढकके 4 से 5 मिनट तक पकने दें उसके बाद पकी हुई सभी सब्जियां डाले और मैश करे।

  3. 3

    फिर अच्छे से मिक्स करें और 4 से 5 मिनट तक पकने दें फिर से दूसरे छोटे बर्तन में मक्खन गर्म करके गरम मसाला पाउडर लाल मिर्च पाउडर डालकर प्याज़ धनिया पत्ती तड़के में ही डालें और ऊपर से तड़पा दें जिससे पाव भाजी में अच्छी खुशबू आती है तैयार है बच्चों की मनपसंद पाव भाजी आवश्यकतानुसार नींबू का रस और धनिया पत्ती डाले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ranju
Ranju @ranju99
पर

कमैंट्स

Similar Recipes