पनीर मसाला(paneer masala recipe in hindi)

Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511

#box
#d
#Week4
जायकेदार चटपटे पनीर की सब्जी जिसे दोपहर के या रात के भोजन में बनाए ये आसान तरीके से जल्दी ही बनकर तैयार हो जाती है

पनीर मसाला(paneer masala recipe in hindi)

#box
#d
#Week4
जायकेदार चटपटे पनीर की सब्जी जिसे दोपहर के या रात के भोजन में बनाए ये आसान तरीके से जल्दी ही बनकर तैयार हो जाती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 व्यक्ति
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 1बड़े आकार की प्याज़ कटी हुई
  3. 5-7लहसुन की कली
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा कटा हुआ
  5. 2मध्यम आकार के टमाटर कटा हुआ
  6. 1 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  7. 1 छोटा चम्मचजीरा
  8. 1हरी इलायची
  9. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी का
  10. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 2 बड़े चम्मचताज़ी मलाई
  13. 1/4 छोटी चम्मचचीनी
  14. 1/2 कप दूध
  15. नमक स्वादानुसार
  16. 2 बड़े चम्मचतेल
  17. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  18. 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पैन में 1 चम्मच तेल गरम करें इसमें जीरा चटकाए साथ में लहसुन,अदरक, दालचीनी, हरी इलायची डालकर भूने

  2. 2

    अब प्याज़ डालें आंच को मध्यम से तेज रखें अब इसमें टमाटर डालकर नरम होने तक पकाए और फिर ठंडा करके इसे पीस कर पेस्ट बनाएं

  3. 3

    अब पैन में बचा हुआ 1 चम्मच तेल डालें पनीर के मनपसंद आकार के टुकड़े करके पैन में डालकर तल कर अलग रखें

  4. 4

    अब इसमें पेस्ट डालें नमक,हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह भूने अब इसमें मलाई डालकर अच्छी तरह मिलाए अब दूध व 1/2 गिलास पानी डालें

  5. 5

    2 -3 मिनट उबालने के बाद इसमें पनीर डाले अब कसूरी मेथी,काली मिर्च पाउडर व गरम मसाला डालकर 2 -3 मिनट ढ़ककर पकाए

  6. 6

    जब सब्जी उबलकर थोड़ी गाढ़ी हो जाए तब सब्जी खाने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511
पर

Similar Recipes