खीरा की रायता (kheera ki raita recipe in Hindi)

Richa Charan Pahari
Richa Charan Pahari @R12c
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
4लोग
  1. 3खीरा
  2. 2 कटोरीदही
  3. 1 चम्मचजीरा पाउडर,
  4. 1/2 चम्मच गोलकी पाउडर
  5. 1/4 चम्मचमिर्जा पाउडर-
  6. 1/2चम्मच, काला नमक-
  7. स्वादानुसार नमक
  8. 1 चम्मचसरसों तेल
  9. 11/2चम्मच सरसों का दाना-

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    खीरा को अच्छे से छीन ले और धोकर कद्दूकस कर लें और एक बॉल में रखें दही को अच्छे से मिक्स कर ले और उसको खीरे में मिक्स करें उसके बाद ऊपर से जीरा पाउडर,गोलकी पाउडर, मिर्च पाउडर,काला नमक पाउडर और सादा नमक स्वाद अनुसार डालें सबको अच्छे से मिक्स कर ले हमसे तड़का लगाएंगे एक कढ़ाई लेंगे कढ़ाई को गर्म करेंगे उसमें तेल डालेंगे तेल गर्म होने देंगे इसमें सरसों डालेंगे और मिर्च डाल के उसे तड़कने देंगे इसके बाद हमने जो खीरा का रायता बना रखा है उसमें हमें तड़का डाल देंगे अब हमारा रायता तैयार है !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Richa Charan Pahari
पर

Similar Recipes