आलू चनेे और फुलके राइस

Pooja Sharma
Pooja Sharma @cook_27890399
Raibrelly

#sh
#com ये रेसिपी मेंरे घर में सबको बहुत पसंद है और ये रेसिपी मैं लंचटाइम और डिनर टाइम कभी भी बना लेती हूँ

आलू चनेे और फुलके राइस

#sh
#com ये रेसिपी मेंरे घर में सबको बहुत पसंद है और ये रेसिपी मैं लंचटाइम और डिनर टाइम कभी भी बना लेती हूँ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 लोग
  1. 4छिले हुए आलू
  2. 250 ग्रामभीगे हुए काले चने
  3. 1टुकडा अदरक
  4. 1प्याज
  5. 4लहसुन की कली
  6. 2लाल मिर्च
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/4 चम्मचलाल मिर्च
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2 चम्मचहल्दी
  12. आवश्यकतानुसारपानी
  13. 2टमाटर
  14. 2 चम्मचतेल
  15. 1/3 चम्मचहींग
  16. 1/2 चम्मच जीरा
  17. 2तेजपत्ता
  18. 2 कप आटा गूंथा हुआ
  19. 2 कपराइस
  20. 3 कप पानी
  21. 1चम्मच घी

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सब्जी:आलू चने को 1/2 चम्मच नमक डाल कर कुकर में 4-5 सीटी लगा कर उबाल लेंगे

  2. 2

    कडाही में तेल गरम करके हींग,जीरा, तेजपत्ता डाल कर चटकने के बाद प्याज़ लहसुन अदरक छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर डालेंगे और भूनेगे फिर सारे मसाले मिक्स करेंगे और पकायेंगे फिर टमाटर डालेंगे और पकायेंगे फिर उबले हुए आलू को डाल कर भूनेगे 2 मिनट पकायेंगे फिर चने और और चने का उबाल वाला पानी मिक्स करेंगे और 15 मिनट तक पकायेंगे सब्जी तैयार है😋😋

  3. 3

    गुथे हुए आटे को मसाला कर छोटी छोटी लोइया बनायेंगे और बेल कर रोटी बना कर शेक लेंगे फुलके तैयार है

  4. 4

    कुकर में राइस पानी घी डाल कर तेज गैस पर 2 सीटी लगा कर उतार लेंगे और सीटी अपने आप निकलने देगें और राइस तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Sharma
Pooja Sharma @cook_27890399
पर
Raibrelly
Mujhe apne hatho se khana bnakr khilana bahut pasand hai❤❤🙏🙏
और पढ़ें

Similar Recipes