क्लब कचौड़ी और आलू की सब्जी (club kachori aur aloo ki sabzi recipe in hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#sh
#com
आज का मेरा डीनर क्लब कचौड़ी और आलू की सब्जी है। ये कभी कभी नाश्ते में या लंच में भी बनाती हूं

क्लब कचौड़ी और आलू की सब्जी (club kachori aur aloo ki sabzi recipe in hindi)

#sh
#com
आज का मेरा डीनर क्लब कचौड़ी और आलू की सब्जी है। ये कभी कभी नाश्ते में या लंच में भी बनाती हूं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
२ लोग
  1. आलू की सब्जी की सामग्री
  2. 400 ग्रामआलू
  3. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 2 बड़े चम्मचतेल
  9. 1/2 चम्मचराई
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. क्लब कचौड़ी की सामग्री
  12. 2 बड़े चम्मचउड़द दाल की पीठी
  13. 2 बड़े चम्मचसूजी
  14. 1 कपमैदा
  15. 1/2 छोटा चम्मचकलौंजी
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 4 कपतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    आलू की सब्जी की विधि
    एक कड़ाही में तेल गरम करें और जीरा,राई का छौंक लगाकर उसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर अमचूर पाउडर और नमक डाल कर अच्छी तरह फ्राई करें फिर इसमें आलू काट कर डाले और फ्राई करे और एक कप पानी डालकर उबलने दें

  2. 2

    ५ मिनट तक उबलने के बाद गैस बंद कर दें और एक बाउल में निकाल लें और धनिया पत्ता से सजा कर सर्व करें

  3. 3

    क्लब कचौड़ी बनाने की विधि
    एक परात में उड़द दाल की पीठी, सूजी, मैदा, कलोंजी,नमक और २ चम्मच तेल डाल कर अच्छी तरह मिला लें और हल्के गर्म पानी से कड़क बांध ले और १/२ घंटा गीले कपड़े से ढक कर रख दें
    अब इसको हाथ से अच्छी तरह मसाला कर थोड़ा नरम कर लें और फिर इसकी छोटी लोइयां बना लें
    अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और एक लोई को लेकर बेल कर फ्राई करें
    इसी तरह सारी कचोरियां तल लें

  4. 4

    सब्जी और कचौड़ी दोनो तैयार है
    आप इन्हें प्लेट में निकाल कर प्याज़ और आचार के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

कमैंट्स (5)

Similar Recipes