भरवाँ बैंगन और मटर मशरूम विद चपाती (bharwa baingan aur matar mushroom recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#sh #com मैने डिनर में बनाया है भरवाँ बैंगन और मटर मशरूम

भरवाँ बैंगन और मटर मशरूम विद चपाती (bharwa baingan aur matar mushroom recipe in Hindi)

#sh #com मैने डिनर में बनाया है भरवाँ बैंगन और मटर मशरूम

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 सर्विंग
  1. भरवाँ बैंगन के लिये :
  2. 250 ग्रामबैंगन
  3. 1/4 कपप्याज लहसुन का पेस्ट
  4. 1 चम्मचसरसों के दाने
  5. स्वादअनुसारनमक
  6. 2 बड़े चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 4 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचसौंफ पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1/2 छोटा चम्मचहींग
  12. 1 बड़ा चम्मचगरम मसाला
  13. 3 बड़े चम्मचभुनी हुई मूंगफली का पाउडर
  14. 4 बड़े चम्मचतेल
  15. आवश्यकतानुसारताजा कटा हरा धनिया सजाने के लिए
  16. मटर मशरूम के लिये :
  17. 250 ग्रामकटे हुए मशरूम
  18. 1 कपमटर डालें।
  19. 2-3 चम्मचतेल
  20. 2मध्यम आकार का प्याज़ का पेस्ट
  21. 1.5 छोटा चम्मचकसा हुआ अदरक-लहसुन या अदरक-लहसुन का पेस्ट
  22. 3मध्यम आकार के बारीक कटे टमाटर और 2 हरी मिर्च का पेस्ट
  23. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  24. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी,
  25. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  26. 1 छोटा चम्मचधनिया

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    भरवाँ बैंगन : बैंगन को बीच से काट लीजिये 1 प्याले में प्याज़ लहसुन का पेस्ट डालिये, मूंगफली और सारी सूखी सामग्री डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये और एक पैन में तेल डाल कर मसाला भून लो जब भुन जाये तो इसे बैंगन में भर लें और जो मसाला बचे उसे इसी मिलाना है।

  2. 2

    अब एक पैन लें उसे गर्म करें। 3 टेबल स्पून तेल डालिये, सरसों के दाने भूनेहींग और बचा हुआ मसाला डाले और बैंगन डालकर 1 0 मिनिट तक ढक कर पकाइये थोड़ा अमचूर्ण पाउडर डाल कर मिक्स कर दे।
    कटे हुए ताजे हरे धनिये से सजाएं।
    रोटी, पराठा, चावल आदि के साथ परोसे।

  3. 3

    टमाटर और हरी मिर्च का पेस्ट डालें। और चलायें अच्छे से भूने
    मसाला पाउडर - ½ छोटा चम्मच हल्दी, (¼ या ½) छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर और 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर डालें। और अच्छे भूनें जब तक तेल अलग न हो जाये

  4. 4

    मटर मशरूम
    मशरूम धोकर काटें । और साइड रखें अब
    एक पैन या कड़ाही में 2-3 टेबल स्पून तेल गरम करें। प्याज का पेस्ट डालें और पारदर्शी होने तक भूनें।
    इसमें 1.5 छोटा चम्मच पिसा हुआ अदरक-लहसुन या अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें। कच्ची सुगंध गायब होने तक भूनें।

  5. 5

    मटर पक जाने के बाद, गरम मसाला पाउडर डालें
    मटर मशरूम को गरमा गरम रोटी, नान, परांठे या चपाती के साथ परोसिये और खाइये

  6. 6

    कटे हुए मशरूम और मटर डालें।
    5 मिनट के लिए चलाएं और भूनें।
    फिर 2 कप पानी और आवश्यकतानुसार नमक डालें। पैन को ढक्कन से ढक दें और मटर के नरम होने तक पकाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes