चॉकलेट केक (chocolate cake recipe in Hindi)

Neha panday
Neha panday @neha110
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
आधा किलो
  1. 2 कपमैदा
  2. 2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  3. 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
  4. 3/4 कपदूध
  5. 1 (1/4 कप)कोको पाउडर
  6. 1 (1/4 कप)पिघला हुआ मक्खन
  7. 1/2 बड़े चम्मचवनीला एसेंस
  8. 3 (1/4 कप)पिसी शक्कर
  9. 1 चुटकी नमक

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में मैदा कोको पाउडर शक्कर बेकिंग पाउडर और सोडा बाइक कार अच्छी तरह मिलाएं

  2. 2

    उसके बाद एक कटोरे में वनीला एसेंस मक्खन और दूध को फेटे फिर मैदा के मिश्रण और दूध के मिक्सर को मिलाएं अच्छे से फेंट कर पेस्ट बना लें

  3. 3

    अब तैयार केक बैटर को एक बेकिंग पैन में डाल दें फिर प्रेशर कुकर को ढक कर तेज आंच पर 5 मिनट तक कर्म करें कुकर अच्छे से गर्म हो जाए तो बेकिंग पेन को कुकर के अंदर रखकर ढक दें और धीमी आंच करके केक को आधे घंटे तक बेक करें

  4. 4

    अब तैयार के को आप अपनी इच्छा अनुसार इसे सजा ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha panday
Neha panday @neha110
पर

Similar Recipes