अखरोट और केले के साथ चॉकलेट केक (Akhrot aur kele ke sath chocolate cake recipe in hindi)

Muskan
Muskan @cook_18843371

ये केक कि रेसिपी मेरी पसंदीदा है घर में भी सबको बहोत पसंद है इसकी खास बात ये है कि ये अंदर से इतना मुलायम और मुंह में घुल जाने वाला केक हैं ।

#AsahikaseiIndia #Learn
#box #d
#ebook2021

अखरोट और केले के साथ चॉकलेट केक (Akhrot aur kele ke sath chocolate cake recipe in hindi)

ये केक कि रेसिपी मेरी पसंदीदा है घर में भी सबको बहोत पसंद है इसकी खास बात ये है कि ये अंदर से इतना मुलायम और मुंह में घुल जाने वाला केक हैं ।

#AsahikaseiIndia #Learn
#box #d
#ebook2021

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटा
8/10 लोग
  1. 3केले
  2. 3/4 कपशक्कर
  3. 1/4 कपपिघला हुआ मक्खन
  4. 1/4 कपतेल
  5. 1 कपगेहूं का आटा / या मैदा
  6. 1/2 कपकोको पाउडर
  7. 1/4 कपदूध
  8. 1 छोटा चम्मचदालचीनी पाउडर
  9. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  10. 1 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  11. 1/2 छोटा चम्मच वनीला एसेंस
  12. 3/4 कपअखरोट
  13. 1/2 कपचोकोचिप
  14. 1/2 छोटा चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले केले को और चीनी को मिलके पिसले अब 1 बड़े बर्तन में डाले उसमे मक्खन डाले और थोड़ा फैट ले बीटर से।

  2. 2

    अब उसमे तेल डाले और थोड़ा फैट ले बीटर से अब गेहूं का आटा या मैदा ले उसमे कोको पाउडर,बेकिंग सोडा,बेकिंग पाउडर, नमक, दालचीनी पाउडर सब मिलाए।

  3. 3

    और थोडा थोडा मिश्रण डालके मिलाएं अब दूध को भी जरूरत अनुसार मिलाए और मिश्रण तैयार करे।
    अब चोकोचिप और अखरोट डालें अच्छे से मिलाएं ।

  4. 4

    बड़े बर्तन को 15 मिनट तेज आंच पे गरम होने रख दे उसमे अंदर नमक और गोलाकार रिंग रखे।

  5. 5

    उस सांचे में मक्खन और मैदे को अच्छी तरह फैलाए और बचा हुआ मैदा सांचे को उलटा करके निकाल लें। अब सांचे में मिश्रण डाले और बड़े बर्तन में रखें।

  6. 6

    ऊपर से ढक दे। शुरवात मे 5 मिनट मध्यम आंच और बाद में 1 घंटा धिमी आंच पे रख दे फिर बड़ी वाली टूथपिक के सहायता से देखें के बना है या नहीं अगर चिपक रहा हो तो और 20 मिनट छोड़ दे।

  7. 7

    इस केक को 1 1/2 घंटा लगता है बिना ओवन के बनाने में

    टिप : *अगर आप जाड़े तले वाला बर्तन लेंगे तो उसमे केक पूरी तरह उपर से अच्छे से पकेगा और ऊपर भी रंग अच्छा आएगा ।

    टिप: सूखे मेवे डालने से पहले उनको 1 चम्मच मैदे में डालके मिक्स करके ले फिर मिश्रण में मिलाएं तो अखरोट और चोकोचिप तले जाके नही बैठेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Muskan
Muskan @cook_18843371
पर

Similar Recipes