लंच थाली (lunch thali recipe in Hindi)

#Week1
#box #a
बारिश का मौसम और सब्जियों से उब गए हो बच्चे और बड़े तब कुछ उपाय लगाना पड़ता है कि कैसे खा ले सब झटपट।
दूध चीनी नारियल और उसमें डाला एक मुट्ठी चावल और बन गई खीर।
बेसन से बन गए कढी।
भिंडी हो गई फ्राई।
प्याज टमाटर में निचोड़े नींबू बन गई चटपटे सलाद
स्पेशल थाली जब सज कर आई आई मेरे बच्चों के सामने हो गई थाली कैसे चट। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती उस वक्त मुझे कितनी खुशी होती है।
लंच थाली (lunch thali recipe in Hindi)
#Week1
#box #a
बारिश का मौसम और सब्जियों से उब गए हो बच्चे और बड़े तब कुछ उपाय लगाना पड़ता है कि कैसे खा ले सब झटपट।
दूध चीनी नारियल और उसमें डाला एक मुट्ठी चावल और बन गई खीर।
बेसन से बन गए कढी।
भिंडी हो गई फ्राई।
प्याज टमाटर में निचोड़े नींबू बन गई चटपटे सलाद
स्पेशल थाली जब सज कर आई आई मेरे बच्चों के सामने हो गई थाली कैसे चट। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती उस वक्त मुझे कितनी खुशी होती है।
कुकिंग निर्देश
- 1
चावल बनाने की विधि
सबसे पहले हम चावल को अच्छी तरह धो लेंगे। - 2
एक गहरे बर्तन में पानी को उबालने के लिए रख देंगे जब पानी उबल जाए तो उसमें धुले हुए चावल को डाल दे आच को धीमी कर कर उसे चलाते हुए पकाएं बीच-बीच में चावल एक बार निकाल कर देख ले जब वह हाथों से अच्छी तरह से दब जाए तो चावल बनकर तैयार है और चावल में शेष बचे हुए पानी को छलनी पर से छान कर निकाल लेंगे चावल तैयार है।
- 3
कढ़ी बनाने की विधि
कढ़ी बनाने के लिये सबसे पहले बेसन को किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिये, पानी की सहायता से बेसन का गाढ़ा घोल बना लीजिये. बेसन के घोल को अच्छी तरह से फैंट लीजिये. फैंटे गये घोल को दो बराबर भागों में बाँट लीजिये. - 4
कढा़ई में तेल डाल कर गरम कीजिये. तेल गरम हो जाय तो बेसन के एक भाग की पकौड़ियाँ बनाइये(पकौड़ियाँ बनाने के लिये चमचे की सहायता से थोड़ा थोड़ा बेसन का घोल लेकर गरम तेल में डालिये, एक बार में 5 -6 या जितनी पकोड़ियां आसानी से तेल में आ सकें डाल दीजिये, गोल गोल पकौडि़याँ कलछी की सहायता से पलट कर, ब्राउन होने तक तलें और प्लेट में निकाल लीजिये).
इसी तरह सारे बेसन की पकौड़ियां बना लीजिये. - 5
दही को मथकर एक बर्तन में निकालिये, बचे हुये बेसन को फैंटे हुये दही में मिलाकर,इसमें लगभग 1.2 लीटर पानी मिला दीजिये. कढ़ाई में 1 टेबल स्पून तेल छोड़ कर, सारा तेल निकाल दीजिये, तेल को गरम कीजिये, गरम तेल में हींग, मैंथी और जीरा डाल दीजिये, जीरा ब्राउन हो जाने पर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हरी मिर्च डाल दीजिये, मसालें में दही बेसन का घोल डाल कर, घोल को चमचे से तबतक चलाते रहें, जबतक घोल गाड़ा न हो जाय और घोल में उबाल न आ जाय. घोल में उबाल आने के बाद, पकौड़ियाँ डाल दीजिये और चमचे से चलाते जायं
- 6
आलू गोभी सब्जी बनाने की विधि।
गोभी के डंठल हटा का छोटे टुकड़े में काट कर, गोभी के टुकड़ों को गुनगुने पानी में थोड़ा सा नमक डालकर 5 मिनिट के लिये रख दीजिये. नमक के पानी से गोभी के टुकड़ों को निकाल कर अच्छी तरह धो लीजिये. आलू को छील काट लीजिए.। - 7
कढ़ाई में 2 टेबल स्पून तेल डालकर गरम कीजिए. गरम तेल में हींग और जीरा डाल दीजिये. जीरा भुनने के बाद हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, अदरक, हरी मिर्च और कसूरी मेथी डालकर थोड़ा सा भूनिये, इसके बाद कटे हुये गोभी, आलू, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालिये. गोभी आलू को चमचे से चलाकर 2-3 मिनिट तक मसाले के साथ भूनिये.
- 8
इस सब्जी में 3 टेबल स्पून पानी डालकर, ढककर, धीमी गैस (धीमी गैस पर बनी सब्जी का स्वाद ज्यादा अच्छा होता है) पर 5 से 6 मिनिट तक पकने दीजिये. बाद में, ढक्कन को खोलिये, सब्जी को चमचे से चलाइये और आलू को चमचे से दबाकर देखिये, यदि आलू टूट जाता है तो सब्जी बन गई है, और यदि आलू अभी सख्त है और यदि सब्जी में पानी कम हो रहा हो, तो 1-2 टेबल स्पून पानी और डालिये. सब्जी को फिर से ढककर 5 मिनिट के लिये रख दीजिये. 5 मिनिट बाद, फिर से सब्जी का ढक्कन खोलकर आलू को चैक कीजिए. सब्जी बन गई है।
- 9
भिंडी फ्राई बनाने की विधि
सबसे पहले भिंडी को धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें - 10
अबे कढ़ाई को गैस पर गर्म करें और उसमें तेल डाल दें जीरा हींग और लाल मिर्च डाल दें फिर भिंडी को डालकर उसमें हल्दी और नमक मिलाएं ।
- 11
भिंडी को 8 से 10 मिनट तेज आंच पर भुन ले भिंडी फ्राई तैयार है।
- 12
इमली की चटनी बनाने की विधि
इमली को पानी में फुलने के लिए डाल दें और उसे अच्छी तरह मथ कर उसका गूदा निकाल ले फिर एक गहरे बर्तन में छलनी से छान ले। और उस बर्तनको गैस पर चढ़ाए और उसमें एक उबाल आने दें फिर उसमें गुड या इमली डालकर गाढ़ा होने तक पका ले फिर इसमें नमक धनिया पाउडर मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कर दे चटनी तैयार है। - 13
सलाद के लिए
प्याज और टमाटर को गोल-गोल काट ले और ऊपर से नींबू और नमक डाल दें। - 14
रोटी बनाने की विधि
सबसे पहले एक परात में आटा को निकाल ले और उसमें धीरे-धीरे पानी डालते हुए आटा को अच्छी तरह गुथ ले। - 15
आटा नरम ही गुथना है जिससे कि रोटियां भी नरम ही बनेगी।
- 16
तवे को गैस पर गर्म होने रख दीजिए.अब एक प्लेट में थोड़ा सूखा आटा ले लीजिए.।
- 17
फिर गूथे हुए आटे में से थोड़ा आटा तोड़कर इसकी गोल गोल लोई बना लीजिए.अब इसे सूखे आटे में लपेट लीजिए और रोटी को किनारे से बेलते हुए गोल और पतली बना लीजिए.।
- 18
जैसे ही रोटी चकले पर चिपकने लगे इसे फिर से सुखे आटे में लपेट लीजिए।
- 19
अब बेली हुई रोटी को धीरे से तवे पर डालिए.
जब रोटी का कलर ऊपर से थोड़ा डार्क हो जाए इसे पलट दीजिए.
रोटी की दूसरी सतह पर थोड़ी चित्ती आने तक सेकिए. और फिर उसे बुला लीजिए गरमा गरम रोटियां तैयार है। - 20
बैंगन भाजी बनाने की विधि
बैंगन भाजी बनाने के लिए बैंगन को पतला पतला लंबे सेप में काट लीजिए। अब गैस पर कढ़ाई गर्म होने के लिए चढ़ा दें और उसमें थोड़ी सी तेल डाल दें। तेल जब गर्म हो जाए तो उसमें बैंगन डाल दे और ब्राउन होने तक तल लें। फिर उस पर नमक चाट मसाला अमचूर पाउडर काला नमक छिड़क दें। बैंगन भाजी तैयार है। - 21
खीर बनाने की विधि
दूध को भगोने में डाल कर उबालने रख दें.।चावल को धो कर आधा घंटे के लिये पानी में भिगो दें.। - 22
दूध में उबाल आने के बाद भीगे हुये चावल डाल दीजिये, दूध को चमचे से चलायें और खीर में उबाल आने के बाद गैस धीमी रखें, धीमी गैस पर बनाई हुई खीर ज्यादा स्वादिष्ट होती है, और खीर को आप हर 2-3 मिनिट में चलाते रहें (खीर तले में बहुत जल्दी जलने लग जाती है). जब चावल मुलायम हो जाँय काजू, किशमिश डालकर चलाएं।
- 23
अब आप देखेंगे चावल और मेवे सभी मुलायम हो गये हैं और खीर गाढ़ी हो गई है. खीर में चीनी डाल दीजिये और 2-3 मिनिट तक पकाइये. खीर बन गई है, गैस बन्द कर दीजिये औरइलायची मिला दीजिये।
Similar Recipes
-
लंच थाली (Lunch thali recipe in Hindi)
#home #mealtimeलंच थाली (. अजवाइन पूरी खीर. दम आलू.खीरा रायता) ANJANA GUPTA -
लंच थाली (lunch thali recipe in Hindi)
#box #a बेसन के रसाजे विथ बेसन बूंदी एंड भरवा बेसन मिर्ची (#ebook2021 #week7#besan #Dahi बेसन और दही का यूज़ करते हुए मैंने यह लंच थाली बनाई है. यह सारी डिशेस उत्तर भारत की फेमस और ट्रेडिशनल डिश है।यह सारी लंच डिशेस खाने में बहुत ही टेस्टी और यम्म है। बेसन के रसाजे की सब्जी के क्या कहने. ऊपर से तीखी चटपटी भरवा बेसन मिर्ची... और मीठी बूंदी.. भोजन का आनंद ही दुगुना हो जाता है। भोजन का यह कॉन्बिनेशन एक बार जरूर ट्रॉय करें। Shashi Chaurasiya -
रक्षाबंधन लंच थाली(rakshabandhan lunch thali recipe in Hindi)
#RD 2022#RMW#sn2022#JC#week2 त्यौहारों पर हम कई तरह के पकवान बनाते हैं और त्यौहार वाले दिन का लंच या डिनर भी कुछ स्पेशल बनता है, इसलिए इस रक्षाबंधन पर मैंने ये स्पेशल उत्तर भारतीय लंच थाली बनाई है। घर पर जितने भी गेस्ट आए सभी को मेरी ये थाली बहुत पसंद आई। ये मेरी जैन थाली है, इस थाली में मैंने मटर पुलाव, पंजाबी छोले मसाला, कच्चे केले की सूखी सब्जी, बूंदी रायता, सेवईं की खीर, खमण ढोकला, दाल की पूड़ी, क्रंची पनीर स्टिक्स, रबड़ी घेवर और चॉकलेटी बिस्कुट रोल बनाए हैं। आपने इस राखी पर क्या स्पेशल बनाया मुझे जरुर बताएं और अगर आपको मेरी ये थाली पसंद आई तो प्लीज मुझे कमेंट जरुर करें | Parul Manish Jain -
लंच थाली (lunch thali recipe in Hindi)
#2022 (गोभी आलू की सब्जी, रोटी, चावल,दही, पापड़ और सलाद)#W2#फूलगोभी#टमाटर#गेहूं आटायूपी के लौंग अधिकतर चावल सब्जी खाना ज्यादा पसंद करते हैं। और मुझे भी बहुत पसंद हैं। इसलिए आज मैंने दोपहर के खाने में सब्जी चावल, रोटी, पापड़,दही और सलाद बनाया है। Lovely Agrawal -
लंच थाली(lunch thali recipe in hindi)
#sh #com (कढी,चावल, रोटी,बेसन वाले काले चने की सब्जी)हमारे घर की लंच थाली की रेसिपी जरूर ट्राई किजिए। Janvi Rawal -
लंच थाली (lunch thali recipe in Hindi)
#sh#comराजमा पुलाव बंद गोभी की सब्जी और रोटी लंच के लिए Neeta Bhatt -
वेज थाली (veg thali recipe in Hindi)
जब कभी गांव जाते है तो इस थाली को हमेशा याद करते हैं गांव मे हर घर में ये थाल आपको मिल जायेगी में गांव आई थी तो आज खुद बनाया Ruchi Mishra -
लंच थाली (lunch thali recipe in Hindi)
#sh#com लौकी चनादाल,बूँदी रायता,राइस और रोटी#sh#fav लंच में बना यह खाना उत्तर भारत की पसंदीदा डिश मे से एक है.लंच में बनी हुई चने की दाल,बूंदी का रायता, राइस और रोटियां एक संपूर्ण संतुलित पौष्टिक आहार है. मेरे परिवार की यह फेवरेट लंच डिश है। चने की दाल खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है, और साथ में बूँदी रायता का कॉन्बिनेशन खाने के स्वाद को और बढ़ा देता है। और साथ में सब्जियों का कलरफुल सलाद हो जाए तो और भी मजा आ जाता है। Shashi Chaurasiya -
बिहारी विंटर लंच थाली (Bihari Winter Lunch Thali recipe in hindi)
#Win#Week6#bye2022हर कोई अपने घर में वहीं रेसिपी ज्यादा बनाता है जो उसके प्रांत का है. मैंने बचपन में राॅची में रही हुॅ जो कि पहले बिहार में था. इसी वजह से मैं भी ज्यादातर बिहार की ही रेसिपी बनाती हुॅ. बिहार में जाड़े के मौसम में अक्सर दोपहर के खाने में इसी तरह की थाली बनाई जाती है और लौंग चाव से खाते है . इस थाली में आलू गोभी मटर की सब्जी, रोस्टेड टमाटर की चटनी, धनिया पत्ती की चटनी विथ रोस्टेड टमाटर, पत्तागोभी मटर बचका, चावल, सिम्पल दाल जीरा मिर्च के छौंक के साथ और रोटी है . रोटी ज्यादातर उन्हीं घरों में दोपहर में बनता है जिनके घर डायबिटीज का प्रोब्लम किसी को रहता है. इन रेसिपी को बनाने में सरसों का तेल यूज किया जाता है . खाना सर्व करते समय जिस चीज़ को जिस मात्रा में सर्व करना होता है उस अनुसार बरतन का चयन होता है . यह मेरी इस साल की लास्ट रेसिपी है . Mrinalini Sinha -
लेफ्टोवर लंच थाली (leftover Lunch thaali recipe in hindi)
आज मैंने बचे हुए चावलों से एक पूरी थाली तैयार करी है। इस थाली में लेफ्टोवर फ्राईड राइस, लेफ्टोवर राइस कोफ्ते और लेफ्टोवर रोटी के पराठे है। इसे मैंने सलाद के साथ सर्व किया है। सभी लौंग एक से एक चीजें बनाकर डाल रहे है पर मैंने कुछ नया करने का सोचा इसीलिए मैंने पूरी लेफ्टोवर थाली बनाकर तैयार की है। आज मुझे पत्ता चला कि बासी चीज़ों से कितनी अच्छी अच्छी डिशेज बनाई जा सकती है वरना पहले तो मुझे अंदाज़ा भी नहीं था।#leftपोस्ट 3... Reeta Sahu -
लंच थाली (lunch thali recipe in Hindi)
#sh#com#lunchआजा बनाने जा रही हूं अपने घर में बनने वाली सादा सिंपल लंच थाली मेरी बेटी पूरे घर को यह बहुत ही पसंद है आलू टमाटर की सब्जी और पूरी Shilpi gupta -
-
ढ़ाबा स्टाइल लंच थाली (Dhaba style lunch thali recipe in Hindi)
#oc #week2#choosetocookआज मैंने ढ़ाबा स्टाइल लंच मैनू तैयार किया है जिसमें चावल, दाल, गोभी का भुजिया, भिंडी मसाला और सैलेड है. हम जब भी किसी ढाबे पे खाते हैं तो वहाँ कूछ ऐसी ही खाने की थाली मिलती हैं. ये खाने खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं. साथ ही साथ हेल्दी भी है. @shipra verma -
मैंन कोर्स थाली (Main course thali recipe in Hindi)
#मील2#Post_3चपाती ,आलू गोभी, दही, जीरा राइस, कढ़ी ।मेरी हैसियत से ज्यादा मेरे थाली में तूने परोसा है, तु लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है। Manjusha Sushil Arya -
भोग थाली (bhog thali recipe in Hindi)
#Feastहम लौंग के यहां काले चने की सब्जी दाल वाली पूरी और खीरभोग के लिए बनाया जाता है। मैंने तीनों रेसिपी को एक साथ डाला है।आप लौंग चाहो तो मेरी रेसिपी को एक बार जरूर देखें जय माता दी Nilu Mehta -
अष्टमी की भोग थाली(ashtami ki bhog thali recipe in hindi)
#oc#week1आज की मेरी थाली अष्टमी की भोग की थाली है इसमें आलू की सब्जी, चने, पूरी, और खीर है। अष्टमी के दिन कन्या पूजन होता है और यही बनाया जाता है Chandra kamdar -
व्रत थाली (vrat thali recipe in Hindi)
मैंने आज व्रत थाली में जीरा राइस और आलू गोभी की सब्जी पापड़ बनाई।#nvd#diwali2021 kalpana prasad -
गुजराती थाली (gujarati thali recipe in Hindi)
#ST4 हमारे जूनागढ़ शहर में "गीता लॉज" नामक एक लॉज है । और वह रेलवे स्टेशन के बिल्कुल नजदीक में है। हम लौंग भी कई बार वहां खाना खाने जाते थे। पर अभी पूरे 1 साल से हम ये कोरोना नामकी महाबीमारी से गुजर रहे हैं। तब इस वक्त में हम वह थाली को याद कर रहे हैं तो आज मैंने भी वैसी गुजराती थाली बनाने का प्रयत्न किया है। आज की थाली में है१ चपाती२ थेपला३ पूरी४ तड़के वाले फलिया मूंग५ लौकी की सब्जी६ आलू की सब्जी७ तुवर की दाल८ ब्राउन राइस९ बटाका वड़ा१० राजापुरी आम का आचार११ चावल के आटे की वेफर तो चलिए फ्रेंड्स अब इंतजार खत्म हुआ और हम अपनी रेसीपी की ओर चलते हैं। आपको मेरी थाली कैसी लगी। वह मुझे जरुर बताइएगा।K D Trivedi
-
राजस्थानी थाली (Rajasthani Thali recipe in Hindi)
#home #mealtime आज मैंने राजस्थानी थाली बनाई है जो कांसे के बर्तन में परोसा जाता था पहले के जमाने में। कहा जाता था कि कांसे के बर्तन में खाना खाने से खाना अच्छे से डाइजेस्ट हो जाता है। Roopesh Kumar -
बैंगोली वेज थाली (Bengali veg thali recipe in Hindi)
#home#mealtimeweek 3 post 4 बेंगोलि थाली में लंच टाइम में कम से कम ४ ५ तरह के सब्जी रहती है और साथ कुछ फ्राई आइटम तो रहती ही है । Gayatri Deb Lodh -
दीपावली स्पेशल थाली (deepawali special thali recipe in Hindi)
#du2021दीपावली स्पेशल थाली राजमा,गोभी आलू,तोरी,चावल की खीरदिवाली दीपो का त्योहार है यह पूरे भारतवर्ष में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है आज मैने दीपाली सोशल भोग थाली तैयार की है इसे मैने बिना प्याज,लहसुन के।तैयार किया है Veena Chopra -
नमकिन थाली (namkeen thali recipe in Hindi)
#Tyoharत्योहारों वाली नमकिन थाली#Namkeenतयोहारो की बात हो और पूरी और पकौड़े न बने ये तो हो ही नहीं सकता है. ये ऐसी डिस है जो हर घर में हर तयोहारो पे बनतीं ही है.और ईसे खा के तयोहारो का मजा दुगना हो जाता हैं. @shipra verma -
-
-
अष्टमी की थाली (ashtami ki thali recipe in Hindi)
#nvdआज की मेरी थाली कुमारी कन्याओं के लिए बनाई है। छोटी-छोटी बच्चियों के लिए यह खाना बना है इसलिए एकदम सिम्पल सा है।इस थाली चने, आलू की सब्जी, खीर, पूरी और खमण ढोकला है Chandra kamdar -
लंच (Lunch recipe in hindi)
#oc#week2लंच नमकीन चावल आलू का चोखा हरी चटनी और छाछ नमकिन चावल बहुत ही टेस्टी और आसानी से बन जाता हैं ये तड़का लगा कर बनाया जाता है Nirmala Rajput -
लंच थाली (Lunch Thali recipe in Hindi)
#kcw #choosetocook#oc #week2बिना प्याज़ का है तो मैं ज्यादा तर सोमवार या गुरुवार को बनाती हूं । प्रज्ञान परमिता सिंह -
पंच व्यंजन थाली (Panch Vyanjan Thali recipe in Hindi)
#home#mealtimeweek3 post 10मैंने यहां पांच तरह की सब्जी बनाए और साथ में कुछ पकोड़े भी बनाए है। बैंगोल में बहुत ही प्रसिद्ध है ये थाली। Gayatri Deb Lodh -
फलाहारी थाली (falahari thali recipe in Hindi)
#Nvdफलाहारी थाली में मैंने बनाए हैंकुट्टू के आटे के पराठे और साथ में हैं लौकी की सब्जी और भुने हुए आलू Rashmi -
सात्विक थाली (satvik thali recipe in Hindi)
#navratri2020माँ का भोग की सात्विक थालीमेरे तरफ से सभी कुक पैड टीम मेंबर और सारे एडमिनश और मोडिलेटरस को दशहरा का हार्दिक शुभकामनाए Nilu Mehta
More Recipes
कमैंट्स