राजस्थानी थाली (Rajasthani Thali recipe in Hindi)

Roopesh Kumar
Roopesh Kumar @cook_19850843

#home #mealtime आज मैंने राजस्थानी थाली बनाई है जो कांसे के बर्तन में परोसा जाता था पहले के जमाने में। कहा जाता था कि कांसे के बर्तन में खाना खाने से खाना अच्छे से डाइजेस्ट हो जाता है।

राजस्थानी थाली (Rajasthani Thali recipe in Hindi)

#home #mealtime आज मैंने राजस्थानी थाली बनाई है जो कांसे के बर्तन में परोसा जाता था पहले के जमाने में। कहा जाता था कि कांसे के बर्तन में खाना खाने से खाना अच्छे से डाइजेस्ट हो जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1hours
2व्यक्ति
  1. बाटी का आटा गूंथ ने के लिए-
  2. 1 कपमक्के का आटा
  3. 1 कपगेहूं का आटा
  4. 1/3 चम्मचअजवाइन
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1.1/2 बड़े चम्मचमोंन के लिए घी
  7. आवश्यकतानुसारतलने के लिए घी/तेल
  8. चावल बनाने के लिए,,,,,
  9. 1.1/2 कपचावल
  10. 1 चम्मचघी
  11. स्वादानुसारनमक
  12. पकोड़े बनाने के लिए,,,,
  13. 250 ग्रामगोभी
  14. 1शिमला मिर्च
  15. 4हरी मिर्च
  16. 1/4 कपधनिया पत्ती
  17. 4 चम्मचचावल का आटा
  18. स्वादानुसारनमक
  19. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  20. भिंडी की सब्जी बनाने के लिए,,,
  21. 250 ग्रामभिंडी
  22. 1+1/2 बड़े चम्मच तेल
  23. 1/4 चम्मचराई
  24. 1/4 चम्मचजीरा
  25. चुटकीहींग
  26. 1हरी मिर्च
  27. 11/2टमाटर
  28. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  29. 11/2 चम्मचधनिया पाउडर
  30. स्वदानुसारनमक
  31. दाल बनाने के लिए,,,,,,
  32. 1 कपपकी हुई तुवर की दाल
  33. 2टमाटर
  34. 1हरी मिर्च
  35. 1सूखी लाल मिर्च
  36. 1/4 चम्मचहींग
  37. 1/4 चम्मचराई
  38. 1/4 चम्मचजीरा
  39. 1/4 चम्मचहींग
  40. 11/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  41. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  42. स्वादानुसारनमक
  43. 1नींबू का रस
  44. थोड़ी धनिया पत्ती
  45. थोड़ी पुदीना पत्ती
  46. सलाद के लिए
  47. 2टमाटर
  48. 1नींबू
  49. 1ककड़ी

कुकिंग निर्देश

1hours
  1. 1

    बाती बनाने के लिए आटे के अंदर अजवाइन नमक घीअच्छे से मसल के गुनगुने पानी से आटा गूंथ लें।अभी उसमें से आधा आटा लेकर उसकी बड़ी बाटी बेले।

  2. 2

    उसमें चित्र में दिखाया उससे पिजा कटर से लंबी लंबी काटे।

  3. 3

    अभी उसके ऊपर चित्र में दिखाया हुआ है उस तरह से चुटकी लगाए ।सभी बाटी तैयार करें अभी जिसमें ढोकला बनाते हैं उसको गरम करे ।पानी नीचे और ऊपर उसका दूसरा डिब्बा रखें फिर उसके अंदर सभी बाटी रखें ।और 20 से 25 मिनट तक उसको पकने दें ।जब अच्छे से पक जाए तो उसको गरमा गरम घी में तली।

  4. 4

    घर बनाने के लिए चावल को दोगे 15 मिनट के लिए भिगो दें ।फिर एक पतीले में पानी गर्म करने रखे ।उसके अंदर घी और नमक डालें और चावल डालें ।अभी चावल को पकने दें जब चावल अच्छे से पक जाए तो अंदर का बचा हुआ पानी निकाल दे और चावल 1 मिनट के लिए गैस पर पकने दें ताकि नीचे का पानी जो हो वह जल जाए।

  5. 5

    पकोड़े बनाने के लिए गोभी, शिमला मिर्च हरी मिर्च को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर उसको में थोड़ा बड़ा बड़ा मिक्सी में पीस लें और अगर पानी निकले तो पानी उसको दबाकर निकाल दे।उसके अंदर चावल का आटा,धनिया पत्ती,नमक मिक्स करके उसके रोल बना ले और फिर उसको गरमा गरम तेल में तले।

  6. 6

    भिंडी की सब्जी बनाने के लिए पहले एक बड़ा चम्मच तेल लेकर उसके अंदर भिंडी को पका लें ।फिर भिंडी को निकाल दे ।अब उसमें बचा हुआ तेल डालकर राई,जीरा, हींग, टमाटर ह,री मिर्ची डालकर टमाटर को पकाए ।हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर लाल मिर्च पाउडर,डालकर भिंडी को डाले। अभी 2-3 मिनट तक पकने दें जब सब चीज अच्छे से मिक्स हो जाए तब आपके भिंडी की सब्जी तैयार है।

  7. 7

    दाल बनाने के लिए पहले तुवर की दाल को धोकर आधे घंटे के लिए भिगो दें उसको 50 से लेकर पुकारे अभी एक पतीले में घी गर्म करके उसके अंदर राई, जीरा, हींग हरी मिर्च, सूखी लाल मिर्च,टोमेटो प्यूरी डालें।

  8. 8

    फिर हल्दी पाउडर नमक लाल मिर्च पाउडर डाले।अभी जब तक टमाटर का घी छुटने ना लगे तब तक उसको पकाए। अभि दाल डाले ।अभी उसको 3-4 मिनट तक उबलने दे।निंबू का रस, धनिया पत्ती, पुदीना पत्ती डालकर गरमागरम परोसें ।

  9. 9

    सलाद के लिए टमाटर नींबू ककड़ी गोल काट ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Roopesh Kumar
Roopesh Kumar @cook_19850843
पर

कमैंट्स

Similar Recipes