खट्टे छोले और भटूरे (khatte chole aur bhature recipe in Hindi)

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

#sh
#com
जोधपुर, राजस्थान

आज संडे स्पेशल लंच में खट्टे छोले और भटूरे बनाये।सबको बहुत पसंद आये।यूं तो छोले में खटाई डालते ही है ।मैंने इसमें इमली का पल्प ज्यादा डाल कर खट्टे छोले बनाए।

खट्टे छोले और भटूरे (khatte chole aur bhature recipe in Hindi)

#sh
#com
जोधपुर, राजस्थान

आज संडे स्पेशल लंच में खट्टे छोले और भटूरे बनाये।सबको बहुत पसंद आये।यूं तो छोले में खटाई डालते ही है ।मैंने इसमें इमली का पल्प ज्यादा डाल कर खट्टे छोले बनाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2घंटा
2लोग
  1. 1बाउल काबूली चना
  2. 2आलू
  3. 2टमाटर
  4. 1प्याज़
  5. 1हरी मिर्च
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1-1/2 छोटी चम्मचमिर्च पाउडर
  8. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/4 चम्मच हल्दी
  10. 1/2 चम्मचदरदरा गरममसाला
  11. 1-1/2 चम्मचछोला मसाला
  12. 2 चम्मच इमली का पल्प
  13. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती थोड़ी सी
  14. 2 चम्मचतेल
  15. भटुरे के लिए
  16. 3 कपमैदा
  17. 1 चम्मचसूजी
  18. 1 छोटी चम्मचनमक
  19. 1/2 बाउल दही
  20. आवश्यकतानुसारभटुरे तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

1/2घंटा
  1. 1

    काबूली चनों को बनाने के 6-7घंटे पहले ही भिगो दें। भीगने के बाद धोकर कुकर में उबलने डालें।आलू छीलकर डाले और थोड़ा नमक डालकर गैसपर उबलने रखें।3-4व्हिसल के बाद कुकर को ठंडा होने के बाद छोले निकाल लें।

  2. 2

    गैस पर कड़ाही में तेल गरम करके दरदरा गरममसाला डालें फिर कटा प्याज़ डाल कर भूनें।सभी सूखे मसाले,टमाटर हरी मिर्च पीसकर डालें।सब डाल कर मसाला पकाएं।बाद में उबले चने, आलू और इमली का पल्प डाल कर पकाएं।

  3. 3

    पक जाने पर छोले मसाला और धनिया पत्ती डालकर मिलाएं।लीजिये खट्टे छोले तैयार है।

  4. 4

    भटुरे के लिए मैदा में सूजी, नमक,थोड़ा सा तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं और दही भी मिला कर पानी से मैदा टाइट गूंथ कर फूलने के लिए ढ़क कर ओवन में रखें।

  5. 5

    यह तैयारी भी भटुरे बनाने के दो घंटे पहले ही करके रख लें।मैदा फूल जाए तब वापिस गूंथ कर लोईयां बना लें।फिर भटुरे बेल कर कड़ाही में तेल गरम करके तले।

  6. 6

    लीजिये तैयार है गरमागरम छोले भटूरे।सर्व करें,खायें और खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

Similar Recipes