मसालेदार तड़का के साथ मिक्स दाल (masaledar tadka ke sath mix dal recipe in Hindi)

Neeru Gupta
Neeru Gupta @cook_30467903

#cwkr
दालों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और विटामिन होते है करोना के इस दौर में हमको इसकी बहुत जरूरत है।

मसालेदार तड़का के साथ मिक्स दाल (masaledar tadka ke sath mix dal recipe in Hindi)

#cwkr
दालों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और विटामिन होते है करोना के इस दौर में हमको इसकी बहुत जरूरत है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 minute
4 व्यक्ति
  1. 1/4 कटोरीउड़द दाल काली वाली,
  2. 1/4 कटोरीमूंग दाल छिलके वाली,
  3. 1/4 कटोरीचने की दाल,
  4. 1/4 कटोरीअरहर की दाल
  5. 2प्याज़
  6. 2टमाटर
  7. हरा धनिया
  8. 2हरी मिर्च
  9. स्वाद अनुसारनमक,
  10. स्वाद अनुसार मिर्च,धनिया,
  11. 1/2 चम्मचहल्दी,
  12. 1 चम्मचजीरा,
  13. 1/2 चम्मचहींग,
  14. आवश्यकतानुसारछौंक के लिए देसी घी और लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 minute
  1. 1

    सबसे पहले सभी दालों को मिला कर अच्छी तरह से धो लेते हैं और फिर कुकर में इक गिलास दाल तो 4 गिलास पानी डाल कर उसमें हल्दी और नमक डाल कर 3-4 सीटी ले लेते हैं।

  2. 2

    अब एक पैन में घी गरम कर के हींग, जीरा डाल कर प्याज़ भून लेते हैं। फिर टमाटर और सभी मसाले डाल कर लेते हैं। मसाला भूनने के बाद दाल में मिला लेते हैं और थोड़ी देर पकाते है। अब तड़का पैन में थोड़ा घी और लाल मिर्च डाल कर तड़का तैयार कर लेते हैं।

  3. 3

    अब इस तडके को दाल पर डालकर परोसते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeru Gupta
Neeru Gupta @cook_30467903
पर

Similar Recipes