मिक्स दाल (Mix dal recipe in Hindi)

Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726

#rasoi
#dal
मै अपने घर इस दाल को बहुत बनाती हूं। ये बिल्कुल सिम्पल और टेस्ट में बहुत ही ओसम होती है। दालों में वैसे ही बहुत प्रोटीन होता है।और ये दाल तो और भी प्रोटीन युक्त होती है। मै इसमें सभी दाले मिक्स करती हूं।

मिक्स दाल (Mix dal recipe in Hindi)

#rasoi
#dal
मै अपने घर इस दाल को बहुत बनाती हूं। ये बिल्कुल सिम्पल और टेस्ट में बहुत ही ओसम होती है। दालों में वैसे ही बहुत प्रोटीन होता है।और ये दाल तो और भी प्रोटीन युक्त होती है। मै इसमें सभी दाले मिक्स करती हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

तीस मिनट
तीन से चार
  1. 2 टेबलस्पूनअरहर की दाल
  2. 2 टेबलस्पूनचना दाल
  3. 2 टेबलस्पूनसाबुत मलका दाल
  4. 2 टेबलस्पूनमूंग धुली दाल
  5. 2 टेबलस्पूनमूंग छिलका दाल
  6. 2 टेबलस्पूनउड़द की दाल
  7. 2प्याज मीडियम साइज
  8. 2टमाटर मीडियम साइज
  9. 1/2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  10. 1बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  11. 2 चुटकीहींग
  12. स्वादानुसारसाबुत जीरा
  13. स्वादानुसारहल्दी पाउडर
  14. स्वादानुसारधनिया पाउडर
  15. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  16. स्वादानुसारगरम मसाला
  17. 2 बड़े चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

तीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी दाल को मिक्स करके और अच्छे से धोकर आधे घंटे के लिए भिगो दे।

  2. 2

    अब एक बार फिर धोकर दाल को कुकर में डाले व स्वादानुसार नमक, हल्दी, हल्का सा घी डालकर और पानी डालकर पकने के लिए रख दे।

  3. 3

    अब तेज फ्लेम पर दो से तीन सिटी आने के बाद लो फ्लेम पर पांच मिनट तक पकाएं और गैस बंद करके कुकर का प्रेशर खून तक का इंतजार करे।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई लेे। उसमे घी डाले। घी गरम होने के बाद इसमें हींग, जीरा डाले । जीरे के चटकने के बाद इसमें हरी मिर्च व अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर उसे भूने। फिर उसमे प्याज़ एड करे। और ब्राउन होने तक भूनें।

  5. 5

    अब टमाटर एड करे और सभी सूखे मसाले डालकर अच्छे से भून ले। जब तक कि ग्रेवी तेल ना छोड़ने लग जाए। आखिरी में गरम मसाला भी एड कर दे।और गैस बंद कर दे। और इस ग्रेवी को दाल में अच्छे से मिक्स कर दे। और अगर दाल गाढ़ी हो रही हो तो थोड़ा गरम पानी करके दाल में एड करके दो से तीन मिनट तक लो फ्लेम पर पकाए। कुकर का ढक्कन नहीं लगाना है।

  6. 6

    आपकी मिक्स दाल तैयार है। सर्व करते वक़्त ऊपर से जीरे व लाल मिर्च का तड़का लगा दे। धन्यवाद्।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
पर

Similar Recipes