बेसन का चीला (besan ka cheela recipe in Hindi)

Jagmit Kochar
Jagmit Kochar @merakhana21
शेयर कीजिए

सामग्री

5 से 10 मिनट
1 व्यक्ति
  1. 1/2 कपबेसन
  2. 1बारीक कटा प्याज
  3. 10-12कढ़ी पत्ते की पत्तियां कटी हुई
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1बड़ी चम्मच दूध
  6. 1कटी हुई हरी मिर्च
  7. 1 (1/4 चम्मच)लाल मिर्च
  8. 1 (1/4 चम्मच)अजवाइन
  9. 1 (1/4 चम्मच)अमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

5 से 10 मिनट
  1. 1

    बेसन को 1 बर्तन में डाल के उस में कटी हुई प्याज,कटे हुए कड़ी पत्ता, हरी मिर्च नमक,लाल मिर्च,अमचूर पाउडर और अजवाइन डाल कर मिलाएं

  2. 2

    अब इसमें दूध मिलाएं जरूरत पड़ने पर थोड़ा सा पानी डालकर मिलाएं बैटर न ज्यादा गाढ़ा और ना ही ज्यादा पतला हो

  3. 3

    तवे पे तेल गर्म करके बैटर को फैलाएं 1 साइड पकने पर दूसरी साइड भी पका लें

  4. 4

    हरी चटनी टमाटर सॉस के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jagmit Kochar
Jagmit Kochar @merakhana21
पर

Similar Recipes