शुद्ध घी (shudh ghee recipe in Hindi)

Sonal Kaushik
Sonal Kaushik @cooking98371

# gharellu आजकल बाजार में मिलावटी समान ज्यादा आ रहा है ।जो सेहतके लिए हानिकारक है।बच्चो की इम्युनिटी मजबूत करने की दृष्टि से मैंने घर की मलाई से देसी घी बनाया है।

शुद्ध घी (shudh ghee recipe in Hindi)

# gharellu आजकल बाजार में मिलावटी समान ज्यादा आ रहा है ।जो सेहतके लिए हानिकारक है।बच्चो की इम्युनिटी मजबूत करने की दृष्टि से मैंने घर की मलाई से देसी घी बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
150 gm
  1. 2बड़ी कटोरी ठंडी गाड़ी मलाई
  2. 1 बोतलठंडा पानी

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मलाई को एक भगोने में निकाल ले।थोड़ी देर उसका तापमान नार्मल होने दे।

  2. 2

    अब मथनी/बीटर की मदद से मलाई को मथना शुरू करे ।थोड़ी देर में मलाई सॉफ्ट हो जायेगी।इसे और चलाइये अब यह गाड़ी होकर टाइट होनी शुरू हो जायेगी

  3. 3

    अब इसमें ठंडा पानी डाल दे और चलाइये।मलाई पानी छोड़ देगी।

  4. 4

    अब हाथ से मलाई की बॉल बनाकर प्लेट में रख ले।शेष पानी फेक दे।

  5. 5

    अब बॉल्स को भगोने में डालकर गैस पर लगातार चलाते हुए पकाइये।

  6. 6

    धीरे धीरे मलाई हल्की होकर घी छोड़ने लगेगी।

  7. 7

    अब आखिर में घी बन जाने पर गैस बसन्द कर दे।घी हल्का गुनगुना होने पर स्टील की चलनी से छान ले।

  8. 8

    घर पर बना शुद्ध देसी घी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sonal Kaushik
Sonal Kaushik @cooking98371
पर

Similar Recipes