आलू 65 (aloo 65 recipe in Hindi)

Ishi jain
Ishi jain @Id00123
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3-4आलू
  2. 1/2 कपदही
  3. आवश्यकतानुसारकड़ी पत्ता
  4. 1प्याज़
  5. 3,4कलियां लहसुन
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1-2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  8. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  9. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचरंग वाली लाल मिर्च पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 चम्मचरेड चिली सॉस
  14. 1 चम्मचटोमेटो सॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलूओं को छील कर धो कर चौकर काट लें।

  2. 2

    अब एक पतीले में पानी गर्म करें और उसमें आलुओं को डालकर पकाएं फिर इन्हें छान कर ठंडा कर लें

  3. 3

    अब इनमे कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छे से मिक्स कर तल लें।

  4. 4

    अब एक पैन में तेल डालें उसमें लहसुन हरी मिर्च और करी पत्ता डालकर भूनें फिर प्याज़ डालें

  5. 5

    जब प्याज़ भून जाए तब गैस धीमी कर के दही, मसाले और चिली सॉस और केचअप डालकर अच्छे से चला ले।

  6. 6

    अब आलू डालकर सब अच्छे से मिक्स कर लें हमारे आलू 65तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ishi jain
Ishi jain @Id00123
पर

Similar Recipes