बेसन आलू का टेस्टी नाश्ता (besan aloo ki tasty nasta recipe in Hindi)

Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen

#ebook2021#week7

बेसन आलू का टेस्टी नाश्ता (besan aloo ki tasty nasta recipe in Hindi)

#ebook2021#week7

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट्स
2 लोगों के लिए
  1. 1 कपबेसन
  2. 2कच्चे आलू मीडियम साइज
  3. 1प्याज बाजू कटिंग
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1 बड़ा चम्मचहरा धनिया बारीक कटा
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1टमाटर एक बार कटा हुआ
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चुटकीहींग
  12. आवश्यकतानुसार पानी
  13. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

20मिनट्स
  1. 1

    एक बाउल में बेसन लें और उसे मे हींग, जीरा, लाल मिर्च पाउडर, नमक, प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया को डालने के बाद अच्छे से मिलाएंगे और थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर एक गाड़ा घोल बनाएंगे पतला नहीं।

  2. 2

    आलू को पतला पतला गोल-गोल काट लेंगे।

  3. 3

    एक पैन में तेल लगा कर आलू को पूरे में लेयर की तरह बिछा देंगे।

  4. 4

    अब बेसन के घोल में आधा चम्मच ईनो डाल कर अच्छे से मिक्स करेंगे और आलू के ऊपर पूरे में फैला देंगे।

  5. 5

    ढक्कन से ढक कर मीडियम आंच पर 8से10 मिनट तक पकाएं।

  6. 6

    जब आलू नीचे से अच्छे से पक जाए तो उसको ढक्कन पर ही लेकर पलट देंगे। अगर आप कलछी से पलटेंगे तो वह टूट जाएगा।

  7. 7

    दूसरी तरफ भी सुनहरा होने तक सैक ले और फिर दोबारा से पलट कर क्रिस्पी होने तक सेकें।

  8. 8

    सर्विंग प्लेट में निकाल कर चिली फ्लेक्सऔर धनिया कटा हुआ डालकर चटनी सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen
पर

Similar Recipes