आम की लौंजी (Aam ki launji recipe in hindi)

Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal

#mangoes #mangolovers #indianfood #forgottenreccipies #
आम की लौंजी कच्चे आम से बनी एक खट्टी मीठी चटनी होती है जो आपके बोरिंग से खाने में एक चटपटा सा स्वाद देकर उसे भी टेस्टी बना देती है। वैसे तो यह एक बहुत ही पुरानी रेसिपी है पर मुझे पूरा यकीन है कि हमारी नई पीढ़ी के बहुत से लौंग इसके बारे में जानते भी नहीं है मुझे आशा है कि इस रेसिपी को देखने के बाद वह भी इसे जरूर बनाकर ट्राई करेंगे। इसे किसी भी तरह के इंडियन खाने के साथ खाया जा सकता है और पराठे के साथ तो यह और भी टेस्टी लगता है। इसे सफर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं ये जल्दी खराब नही होती।

आम की लौंजी (Aam ki launji recipe in hindi)

#mangoes #mangolovers #indianfood #forgottenreccipies #
आम की लौंजी कच्चे आम से बनी एक खट्टी मीठी चटनी होती है जो आपके बोरिंग से खाने में एक चटपटा सा स्वाद देकर उसे भी टेस्टी बना देती है। वैसे तो यह एक बहुत ही पुरानी रेसिपी है पर मुझे पूरा यकीन है कि हमारी नई पीढ़ी के बहुत से लौंग इसके बारे में जानते भी नहीं है मुझे आशा है कि इस रेसिपी को देखने के बाद वह भी इसे जरूर बनाकर ट्राई करेंगे। इसे किसी भी तरह के इंडियन खाने के साथ खाया जा सकता है और पराठे के साथ तो यह और भी टेस्टी लगता है। इसे सफर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं ये जल्दी खराब नही होती।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
10+ लोग
  1. 2मध्यम आकार के कच्चे आम(छीलकर पतले काटे हुए)लगभग 350 ग्राम
  2. 1 चम्मचतेल
  3. 2 छोटा चम्मचपंचफोरन (बराबर मात्रा में सरसों,मेथी,कलौंजी,जीरा,सौंफ)
  4. 1 छोटा चम्मचअदरक और हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 1 चम्मच / स्वादानुसार नमक
  7. 1/2 छोटा चम्मचधानिया पाउडर
  8. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  9. 1/2 कप और 2 बड़े चम्मच चीनी या गुड़(आवश्यकतानुसार घाटा बढ़ा सकते हैं)
  10. 1/4 कपपानी +आम उबालने के लिए पानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले स्लाइस किए हुए आम को किसी बर्तन में थोड़ा पानी डालकर तब तक उबालें जब तक की आम की फांकें सॉफ्ट न हो जाए। जब आम उबल जाए तो इसका पानी छान लें।

  2. 2

    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करके उसमे पंचफोरण डालकर चटकने दें फिर अदरक हरी मिर्च और हींग डालकर 1/4 कप पानी डालें।

  3. 3

    जब पानी खौलने लगे तो उसमे हल्दी,धानिया और लाल मिर्च पाउडर डालकर उबले हुए आम मिलाएं।

  4. 4

    अब इसमें नमक और चीनी या गुड़ डालकर अच्छी तरह मध्यम आंच पर 5 मिनट पकने दें। हमारे आम पहले से ही उबले हुए हैं इसलिए हम बस ग्रेवी को गाढ़ा करने तक इसे पकाएंगे। ठंडी होकर ग्रेवी और भी गढ़ी हो जायेगी इसलिए हमे जितना थिक ग्रेवी चाहिए हम उसके थोड़ा पहले गैस को बंद कर देंगे।

  5. 5

    और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ द। अब आपकी लौंजी तैयार है आप इसे किसी जार में भरकर रख लें और इसे 1 महीने या और भी ज्यादा दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal
पर

Similar Recipes