सामग्री

१५ मिनट
  1. 2 कटोरीचीनी
  2. 1 कटोरीपानी
  3. 1 चुटकीइलाइची पाउडर
  4. 1 कटोरीमैदा
  5. 1 बड़ा चम्मचघी
  6. 1पैकेट इनो
  7. 1 बड़ा चम्मचघी
  8. तेल/घी फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    पहले हम चाशनी बनाएंगे सबसे पहले एक बार्टन ले लेंगे और उसमें एक कटोरी चीनी दाल देंगे 1 कटोरी चीनी थोड़ी कम रहेगी तो एक कटोरी चीनी हम और दाल देंगे एक कटोरी पानी दाल देंगे और इसमें इलायाचीपाउडर डालेंगे मैं थोडा रंग दाल देंगे और मिक्स कर देंगे और चाशनी को पक्का कर तैयर कर लेंगे !

  2. 2

    एक मिक्सिंग बोल ले लेंगे और इसमें मैदा दाल देंगे और एक चम्मच घी दाल देंगे और अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे और इसमें इनो दाल देंगे और पानी दालकर अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे और उसमे लम्स बना लेंगे!

  3. 3

    एक पॉलिथीन लेंगे और गिलास पर रखेंगे या उसमे बैटर देंगे या एक कोन टाइप की बना लेंगे !!

  4. 4

    एक फ्राई पान ले लेंगे या उसमें तेल डालेंगे और कौन की सहायता से जलेबी बनाएंगे जलेबी बनाकर चासनी में दाल देंगे!

  5. 5

    और गरम गरम परोसेंगे !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स (2)

Jyoti chhabra
Jyoti chhabra @3456ta
Fatima Khan Thank you 🙏aap jalebi ko direct chashni m daliye chashni na Jada dhandi ho na Jada farm😊

द्वारा लिखी

Jyoti chhabra
पर

Similar Recipes