सूखा मसाला भरवा भिंडी (sukha masala bharwa bhindi recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
Meera's Home Kitchen
Meera's Home Kitchen @meeras_home_kitchen

#box
#a
भिंडी एक ऐसी सब्जी है जिससे हम बहुत सारी डिश बना सकते हैं। बच्चे, बड़े, सब भिंडी को खाना पसंद करते है। रोज़ बनने वाली भिंडी को मैंने एक अलग ट्विस्ट दिया है। आशा करती हूं यह रेसिपी आपको पसंद आएगी।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्रामभिंडी -
  2. 1 छोटा चम्मचनमक -
  3. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -
  4. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर -
  5. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर -
  6. 1/2 छोटी चम्मचकसूरी मेथी -
  7. 1/2 छोटी चम्मचजीरा पाउडर -
  8. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर -
  9. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला -
  10. 1/2 छोटी चम्मचसंबार मसाला पाउडर -
  11. 2 बड़े चम्मचतेल -
  12. 1/4 छोटी चम्मचसाबूत जीरा -
  13. 1/4 छोटी चम्मचहींग -
  14. 1/4 छोटी चम्मचराई -

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    भिंडी को धो कर साफ कर ले और पोंछ ले।

  2. 2

    उसका ऊपर का हिस्सा काट ले और भिंडी को साबूत रखे।

  3. 3

    पूरी भिंडी के बीच मैं एक से डेढ़ इंच का चीरा लगाए और अलग रख दें।

  4. 4

    एक अलग बर्तन मैं सारे सूखे मसाले डालें और थोड़ा सा तेल डाल कर अच्छे से मिलाले।

  5. 5

    उस मसाले को थोड़ा थोड़ा कर के चीरा लगाए हुए भिंडी के अंदर भरे और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

  6. 6

    एक फ्रंयिंग पैन मैं तेल गरम करें और उसमे राई, जीरा और हींग का तड़का लगाए।

  7. 7

    उसके बाद एक एक करके भिंडी को डालें और उलट-पलट कर भिंडी को दोनों तरफ से अच्छे से फ्राई करें।

  8. 8

    थोड़ा पानी का छींटा लगाए और 2 मिनट के लिया ढक कर पकाएं।

  9. 9

    ढक्कन निकल कर फिरसे भिंडी को पलटे और 5 मिनट के लिए फ्राई करें।

  10. 10

    जब भिंडी दोनों तरफ से अच्छे से फ्राई हो जाय तब उसे प्लेट मैं निकल दें।

  11. 11

    सूखा मसाला भरवा भिंडी खाने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Meera's Home Kitchen
Meera's Home Kitchen @meeras_home_kitchen
पर

Similar Recipes