भिंडी आलू मसाला (Bhindi Aloo Masala recipe in hindi)

Neha Jai Pandey (Neha Ki Pakshala)
Neha Jai Pandey (Neha Ki Pakshala) @nehajai143
Lucknow

भिंडी की सब्जी हर किसी को पसंद आती है खास कर पूरी पराठे और दाल चावल के साथ तो आज भिंडी की सब्जी को एक अलग ट्विस्ट दे कर हम बनायेगे भिंडी आलू मसाला और ये इतने ज्यादा बढ़िया बनते है की हर कोई इस सब्जी उँगलियाँ चाट चाट कर खायेगा

भिंडी आलू मसाला (Bhindi Aloo Masala recipe in hindi)

भिंडी की सब्जी हर किसी को पसंद आती है खास कर पूरी पराठे और दाल चावल के साथ तो आज भिंडी की सब्जी को एक अलग ट्विस्ट दे कर हम बनायेगे भिंडी आलू मसाला और ये इतने ज्यादा बढ़िया बनते है की हर कोई इस सब्जी उँगलियाँ चाट चाट कर खायेगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 mins
4-5 सर्विंग
  1. 300 ग्रामभिंडी
  2. 200 ग्रामआलू
  3. 1/2 कपबेसन
  4. 1/2 कपसरसों का तेल
  5. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  7. 2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 छोटी चम्मचमेथी दाना
  11. 1/2 छोटी चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

15-20 mins
  1. 1

    पहले आप भिंडी को दो दो या चार चार टुकड़ो में लम्बा लम्बा काट ले
    आलू को भी थोड़े बड़े बड़े टुकड़ो में काटे

  2. 2

    एक पैन में बेसन डाल कर पहले मध्यम लौ फ्लेम पर बीच बीच में चलाते हुए थोड़ा सा भूने जब बेसन थोड़ा भून जाये तब उसमे सारे सूखे मसाले डाले और मिक्स कर के बेसन को अच्छे से बढ़िया खुसबू आने तक भूने बेसन के साथ ही सारे मसाले भी भुन जायेगे

  3. 3

    अब पैन में तेल डाल कर गरम करे, जब तेल गरम हो जाये तो उसमे मेथी दाना और हींग डाल कर मिक्स करे फिर आलू डाले थोड़ा सा नमक आलुओं पर स्प्रिंकल करे और मिक्स कर ले अब 80 % तक पका ले आलुओं को (ओवरकुक न करे)

  4. 4

    आलू के पकने पर भिंडी डाले और भिंडी पर भी थोड़ा सा नमक स्प्रिंकल करे और अब भिंडी और आलू को खोल कर पकाए जिससे भिंडी का रंग न बदले और बीच बीच में चलाते भी रहे जिससे की सब्जी तले में न लगे

  5. 5

    भिंडी जब पक जाये सही से तब उसमे अमचूर और गरम मसाला मिलाये (अमचूर से भिंडी में जो चिपचिपापन होता है वो ख़तम हो जायेगा और हल्का सा खट्टापन भी आ जायेगा आप नींबूके रस का भी इस्तेमाल कर सकते है अमचूर की जगह)

  6. 6

    आखरी में जो बेसन वाला मसाला हमने तैयार किया था वो सब्जी में डालेंगे और अच्छे से मिक्स कर लेंगे (बेसन वाला ये मसाला पहले से ही पका हुआ है इसलिए इसको पकाना नहीं है बस सब्जी में अच्छे से मिक्स कर लेना है)

  7. 7

    धनिया पत्ती मिक्स करे अब सब्जी में और गरमा गरम पूरी पराठे या दाल चावल के साथ सर्व करे Recipe Link: https://youtu.be/1yxsBiaBSIA

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Jai Pandey (Neha Ki Pakshala)
पर
Lucknow

Similar Recipes