बेसन के खस्ता (besan ke khasta recipe in Hindi)

Soniya Srivastava
Soniya Srivastava @cook_soniya
Lucknow

#box #a
मेरे यहां सबको खस्ता खाने का मन हुआ तो मैंने सोचा कि जैसे बेसन के समोसे बनते हैं क्यूँ न वैसे ही बेसन के खस्ता बना लिए जाएं। मैंने जल्दी से बेसन कि फिलिंग बनाने के लिए बेसन में कुछ घरेलू मसाले, प्याज़, करी पत्ता और आलू डालकर तैयार किया जिसे हम कुछ दिनों के लिए आराम से स्टोर कर सकते हैं। मेरे परिवार को बहुत पसंद आया और आसानी से बनने वाले बेसन के खस्ता सभी को पसंद आएंगे।

बेसन के खस्ता (besan ke khasta recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#box #a
मेरे यहां सबको खस्ता खाने का मन हुआ तो मैंने सोचा कि जैसे बेसन के समोसे बनते हैं क्यूँ न वैसे ही बेसन के खस्ता बना लिए जाएं। मैंने जल्दी से बेसन कि फिलिंग बनाने के लिए बेसन में कुछ घरेलू मसाले, प्याज़, करी पत्ता और आलू डालकर तैयार किया जिसे हम कुछ दिनों के लिए आराम से स्टोर कर सकते हैं। मेरे परिवार को बहुत पसंद आया और आसानी से बनने वाले बेसन के खस्ता सभी को पसंद आएंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
6 लोग
  1. 2 कपबेसन
  2. 1/2 कपबारीक कटा प्याज़
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 1 चम्मचसौंफ
  5. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  6. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचगरम मसाला
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मचहींग
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 3 कपमैदा
  14. 4 बड़े चम्मचघी
  15. 8-10करी पत्ता
  16. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  17. 2मीडियम साइज़ उबला आलू

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    डोह के लिए मैदा में नमक और घी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें फिर इसमें पानी डालकर डोह तैयार कर लें और 15 मिनट के लिए रख दें।

  2. 2

    जीरा, सौंफ, साबुत धनिया और कसूरी मेथी को मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें ।

  3. 3

    गरम कढ़ाई में घी डालकर गरम होने दें अब इसमें जीरा, हींग, करी पत्ता और प्याज़ डालकर भून लें। दरदरा पिसा मसाला डालकर चला लीजिए।

  4. 4

    अब इसमें बेसन डालकर खुशबू आने तक भून लें। फिर इसमें हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर, गरम मसाला, अमचूर पाउडर और नमक स्वादानुसार डालकर अच्छे से मिला लें।

  5. 5

    उबले आलू को मैश करके बेसन वाले मसाले में डालकर चला लें और प्लेट में निकालकर ठंडा कर लें।

  6. 6

    अब डोह से एक लोई ले कर उसे कटोरी के आकार में बना लें और उसमें बेसन वाले मिश्रण का भरावन करके बंद कर दें। पूरी के आकार में बेल लें।

  7. 7

    गरम घी में खस्ता को मीडियम फ्लेम पर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें।

  8. 8

    लीजिए हमारे गरमा गरम लज़ीज़ बेसन के खस्ता तैयार। इसे आलू की सब्जी और छोले के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soniya Srivastava
Soniya Srivastava @cook_soniya
पर
Lucknow

Similar Recipes