मिक्स फ्रूट कस्टर्ड (mixed fruit custard recipe in Hindi)

keshvi
keshvi @151020Keshvi

#box#a

मिक्स फ्रूट कस्टर्ड (mixed fruit custard recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#box#a

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनिट
३ लोग
  1. 500मिली मिल्क
  2. 1 छोटा बाउल सेब छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  3. 1 छोटा बाउल अनार के दाने
  4. 1 छोटा बाउल केला छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  5. 1 छोटा बाउल चीकू छोटे टुकड़ों में कटा
  6. 1छोटी कटोरी काजू, बादाम, पिस्ता
  7. 2 चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  8. 1 कटोरीचीनी
  9. 1/2 चम्मच इलायची पाउडर
  10. 10-15केसर के धागै
  11. सजाने के लिए
  12. आवश्यकतानुसारमिक्स ड्राई फ्रूट
  13. आवश्यकतानुसारगुलाब की पंखुड़ियां

कुकिंग निर्देश

३० मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले दूध गरम करे। एक उबला आ जाए फिर इसमें चीनी मिलाकर इसको उबलने दे ।

  2. 2

    दूसरी साइड एक कटोरी में कस्टर्ड लेकर इसमें ठंडा दूध मिलाकर इसको मिक्स करके रेडी कीजिए। एक भी लंप्स इसमें ना रहे वैसे। दूसरी साइड केसर को भी दूध में भिगोकर साइड में रखे।

  3. 3

    अब दूध जब थोड़ा उबल कर थोड़ा कम हो जाए तब इसमें धीरे धीरे कस्टर्ड पाउडर मिलाएं और मिक्स करते रहिए। कस्टर्ड डाल कर इसको कंटिन्यू चलना ही की ५ मिनिट तक दूध को उबल्ये ओर फिर गैस बंद कर दीजिए।ओर केसर और इलायची पाउडर को भी मिला लिज्ये।

  4. 4

    अब इस दूध को ठंडा होने रख दीजिए। जब ठंडा हो जाए तब इसके सभी ड्राई फ्रूट्स ऐंड फ्रूट्स को मिला लिजये।

  5. 5

    फिर इसको फ्रीज में एक दम ठंडा होने रखिए । ३ से ४ घंटे बाद इसको परोसे।
    पर परोसने से पहले इसको ड्राइफ्रूट ओर गुलाब की पंखुड़ियां से सजा कर सर्व कीजिए।

  6. 6

    फ्रूट मेने बहोत छोटे कट किए हे ओर थोड़े कम उसे यूज किया है आप अपनी इच्छा अनुसार कम या ज्यादा उसे यूज कर सकते हे । मुझे ऐसा पसंद है इसलिए ऐसा बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
keshvi
keshvi @151020Keshvi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes