स्टफ़ टमाटर (stuff tamatar recipe in Hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 300 ग्रामलाल सख्त टमाटर
  2. 1 इंचअदरक
  3. 15 लहसुन की कली
  4. 1 चम्मच नमक
  5. 4 उबले आलू
  6. 2 बड़े प्याज़
  7. 1 चम्मच देगी मिर्च
  8. 2 चम्मच सब्ज़ी मसाला
  9. 1 चम्मच हल्दी
  10. 1 धनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    स्टफ़ टमाटर बनाने के लिए पहले सभी सब्ज़ी को धो लेते है प्याज़ को काटकर मिक्सर जार में लहसुन ओर हरी मिर्च अदरक को बारीक काटकर फ़ाइन पेस्ट बनाते है जितना टमाटर को स्टफ़ करना है उसको अलग निकालकर बाक़ी को बारीक पेस्ट बनाते है

  2. 2

    अब उबले आलू को मैश करके सभी मसाले डालकर चटपटा भरवाँ बनाते है टमाटर का हेड काटकर उसको सारे बीज निकालकर उसमें आलू का भरवाँ भरते है नान स्टिक कढ़ाई में थोड़ा तेल डालकर भरवाँ टमाटर को उलटा करके रखते है गैस को धीमा करके उसको कवर करके थोड़ा सॉफ़्ट ओर गोल्डन सेकते है

  3. 3

    टमाटर के सिक जाने के बाद निकालकर उसी कढ़ाई में तेल डालकर जीरा तड़कने के बाद प्याज़ का पेस्ट गोल्डन होने ओर सभी मसाले डालकर भून जाने के बाद टमाटर का पेस्ट डालते है नमक स्वाद अनुसार डालकर मसाला तेल छोरने तक भूनते हाई अब भरवाँ टमाटर रखकर दो मिनट ओर पकाते है सर्व करते टाइम काजू हरा धनिया डालकर रोटीपराठा के साथ स्वाद लेकर खाएँ। मित्रों बनाकर ज़रूर देखे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes