अरबी पात्रा सब्जी और चावल (arbi patra sabzi aur chawal recipe in Hindi)

Anshu Kumari
Anshu Kumari @cook_25899943

अरबी पात्रा सब्जी और चावल (arbi patra sabzi aur chawal recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा 30 मिनट
दो लोग
  1. 2 कपसरसों तेल
  2. 1 कपचना दाल
  3. 12 - 15 लहसुन कली
  4. 2टमाटर
  5. 2प्याज़
  6. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचकसूरी मेथी च
  10. 10-12अरबी की पत्ते
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 2तेजपत्ता
  13. 2-3 सूखी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

एक घंटा 30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम अरबी की पत्ते लेंगी और उसी अच्छे से धो लेंगे अब हम chandaal को दो घंटे पहले भिगोकर रखेंगे रखेंगे 2 घंटे बाद हम चना दाल मैं जीरा लहसुन और लाल मिर्च डालकर मिक्सी मैं पीस लेंगे अब हम इस पीसे हुए बैटर में नमक हल्दी डालकर अच्छे से मिलाएंगे

  2. 2

    अब हम अरबी की पत्ती लेंगे और उसे एक थाली पर रखेंगे अब चना दाल बैटर अरबी की पत्ते पर लगाती जाएंगे और एक के ऊपर एक रखते हैं

  3. 3

    अब हम इसे राउंड करके धागा से बांधकर गरम पानी में 10 से 15 मिनट उबाल लेंगे

  4. 4

    अब हम इसी निकालकर ठंडा करेंगे और चाकू से गोल-गोल काट कर तल देंगे

  5. 5

    अब हम एक कढ़ाई में थोड़ा तेल डालेंगे उसमें जीरा लाल मिर्च और प्याज़ डालकर अच्छे से भुन लेंगे फिर हम उस में लहसुन डाल देंगे और दो टमाटर पीसकर डाल देंगे और अच्छे से भून लेंगे फिर इसमें थोड़ा सा गरम मसाला और कसूरी मेथी डालकर भुन लेंगे फिर इसमें पानी डाल देंगे और इसमें तले हुए अरबी के पकौड़े डाल देंगे

  6. 6

    अब हम चावल बनाने के लिए एक भागोना में पानी गर्म करेंगे और जब पानी उबल जाए तो चावल धोकर उसमें डाल देंगे

  7. 7

    फिर 10 मिनट बाद हम चावल को देखेंगे चावल अच्छे से पक गए हैं फिर हम चावल का पानी निकाल देंगे और गरमा-गरम अरबी के पत्ते की सब्जी के साथ चावल को सर्व करेंगी यह बिहार की एक बहुत ही फेमस डिश है आप इसे जरूर बनाएं और यह खाने में भी बहुत अच्छी लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anshu Kumari
Anshu Kumari @cook_25899943
पर
mujhe cooking karna bhut acha lgta h
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes