पोटैटो बर्ड नेस्ट(Potato Bird Nest Recipe in hindi)

Nayana Das
Nayana Das @Nayana098

पोटैटो बर्ड नेस्ट(Potato Bird Nest Recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3बड़े आलू
  2. 1 पैकेट सेवइयां
  3. 2प्याज़
  4. 2 हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  6. 1 चम्मच चाट मसाला
  7. स्वादानुसार नमक
  8. 2-3 चम्मचकॉर्न फ्लोर 1/2 कप ऑयल तरीका

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू को अच्छे से धोकर उबल लीजिए । ठंडा होने के बाद आलू को छिल कर मैश कर लीजिए।
    अब आलू में प्याज़ और हरी मिर्च को काटकर डाले, स्वादानुसार नमक, मसाला,अमचूर पाउडर, काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।

  2. 2

    उसके बाद आलू की मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए तो नेस्ट के हिसाब से मिश्रण को हाथों में लेकर गोल बनाए और फिर उसको दबाकर नेस्ट के आकार में बना लीजिए।

  3. 3

    उसके बाद,सेवईयां को पैकेट से निकालकर तोड़ लीजिए। फिर कॉर्न फ्लोर में 3-4 चम्मच पानी मिक्स कीजिए और फिर बनाए गए आलू की में कॉर्न फ्लोर की मिश्रण लगाकर फिर सेवईयां को अच्छी तरह चारो तरफ लगा लीजिए और फिर तवे में दो चम्मच तेल डालकर दोनों तरफ से बनाए गए आलू की नेस्ट को अच्छी तरह से शैलो फ्राई कर लीजिए।उसके ऊपर छोटे छोटे आलू की अंडे बनाकर रख दीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nayana Das
Nayana Das @Nayana098
पर

Similar Recipes