बर्ड नेस्ट स्नैकस (birds nest)

Monika Soni
Monika Soni @cook_23172683

#Family#Mom

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3उबले हुए आलू
  2. 1कटा हुआ प्याज़
  3. 1/2 कटोरीउबले हुए मटर
  4. 1बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  5. 1/2 कटोरीपनीर ग्रेट किया हुआ
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  8. नमक स्वाद अनुसार
  9. 1 छोटा चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  10. 1/2 कटोरीमैदा
  11. 2 चम्मचमक्की का आटा(corn flour)
  12. 1 कटोरीरोस्ट की हुई वर्मसिली(Vermicelli)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में मैश किये हुए आलू,कटा हुआ प्याज़,हरी मिर्च,लाल मिर्च,लहसुन अदरक का पेस्ट,नमक,चाट मसाला, मक्की का आटा इन सभी को अच्छे से मिक्स करेंगे

  2. 2

    इस मसाले से छोटी छोटी टिकी बनाएँ।अब इन पर मैदे का घोल लगाए और इन टिकियों को रोस्टेड वर्म सिली से अच्छे से कोटिंग करें।
    टिकी को बीच में अंगूठे से थोड़ा सा दबाएँ

  3. 3

    अब गरम तेल की कढ़ाई में इन्हें तले।
    पनीर में एक चुटकी काली मिर्च डालकर अच्छे से मैश करें। उनकी छोटी छोटी बॉल्स बनाएँ।रोस्टेड नैस्ट के ऊपर पनीर बॉल रखें

  4. 4

    अब सभी रोस्टेड नैस्ट के ऊपर पनीर बॉल रखें और उन्हें धनिये की पत्ते से सज़ाएँ।हमारे bird nest तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Soni
Monika Soni @cook_23172683
पर

Similar Recipes