सूजी पनीर कटलेट(suji paneer cutlet recipe in hindi)

Simpy Gupta
Simpy Gupta @simplycook110
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 लोगों के
  1. 3 1/2 कप-दूध
  2. 1कप- सूजी
  3. -6बरेड चूरा
  4. 200ग्रामपनीर -
  5. आवश्यकतानुसारतेल - तलने के लिए
  6. 2 बड़ीहरी मिर्च-
  7. स्वाद अनुसारनमक -
  8. स्वाद अनुसारगरम मसाला
  9. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया-
  10. 2 टेबल स्पूनकानंफलार - (3टेबल स्पून पानी मिलाए)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक कडाही में दूध डाल कर उबाल आने पर सूजी डाल दे गाढ़ा होने तक पकाए ।

  2. 2

    एक कटोरे मे पनीर, हरी मिर्च, नमक, गरम मसाला, धनिया डाल कर मिलाए ।

  3. 3

    सूजी को तेल लगाकर हाथ से आकार मे पनीर भरे और मनचाहा आकार दे ।

  4. 4

    कानफलार के घोल मे डुबोकर ब्रेड के चूरे मे लपेटे ओर गरम तेल में सूनहरा होने तक तले ।

  5. 5

    अब गरमा गरम चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Simpy Gupta
Simpy Gupta @simplycook110
पर

Similar Recipes