मैंगो मलाई कुल्फी (mango Malai Kulfi recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#Box #c #mango
#AsahikaseiIndia
#eBook2021 #week9
गर्मियों में सबको कुल्फी और आइसक्रीम खाना बहुत अच्छा लगता है और इस मौसम में आम की बहार भी रहती है. इस सीजन में आम भी बहुत अच्छे आते हैं.वैसे भी गर्मी से परेशान होकर सबका मन ठंडा- ठंडा खाने को करता है इसलिए आज हमने बनाया हैं मैंगो मलाई कुल्फी .
आम के पल्प ,दूध, क्रीम और मिल्क पाउडर से बना घर का यह मैंगो मलाई कुल्फी स्वादिष्ट तो है ही साथ ही तसल्ली भी कि हाइजीन को ध्यान में रखकर बनाया गया है. आइए बनाते हैं मैंगो मलाई कुल्फी !

मैंगो मलाई कुल्फी (mango Malai Kulfi recipe in hindi)

#Box #c #mango
#AsahikaseiIndia
#eBook2021 #week9
गर्मियों में सबको कुल्फी और आइसक्रीम खाना बहुत अच्छा लगता है और इस मौसम में आम की बहार भी रहती है. इस सीजन में आम भी बहुत अच्छे आते हैं.वैसे भी गर्मी से परेशान होकर सबका मन ठंडा- ठंडा खाने को करता है इसलिए आज हमने बनाया हैं मैंगो मलाई कुल्फी .
आम के पल्प ,दूध, क्रीम और मिल्क पाउडर से बना घर का यह मैंगो मलाई कुल्फी स्वादिष्ट तो है ही साथ ही तसल्ली भी कि हाइजीन को ध्यान में रखकर बनाया गया है. आइए बनाते हैं मैंगो मलाई कुल्फी !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1गिलास उबला हुआ गाढ़ा दूध (फुल फेैट)
  2. 1पका आम
  3. 150मिली क्रीम या जरूरत के अनुसार मलाई
  4. 4 चम्मचचीनी या स्वाद के अनुसार
  5. 1/4 चम्मचहरी इलायची पाउडर
  6. 1-2 चम्मचटूटी- फ्रूटी
  7. 1 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  8. 2 चम्मचमिल्क पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी सामान जुटा लीजिए और आम को धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिये फिर मिक्सी में बीट कर लीजिए|

  2. 2

    मैंगो पल्प में क्रीम मिलाइए फिर मिक्सर ब्लेंडर में चलाकर चित्र के अनुसार स्मूथ बैटर तैयार कर लीजिए|

  3. 3

    दूसरी तरफ पहले से उबले और गाढ़े दूध को गैस पर गर्म करे उसमें चीनी,इलायची पाउडर मिक्स करें. अब थोड़ी से सामान्य टेंपरेचर वाले दूध में कॉर्नफ्लोर को अच्छी तरह घोल लें.

  4. 4

    अब कॉर्नफ्लोर वाले घोल को दूध में डालकर बराबर चलाते रहें जिससे कोई गाठे ना पड़े. अब मिल्क पावडर को डालिए और चलाते हुए अच्छे से मिक्स कर लीजिए. दूध को बराबर चलाते हुए 3 से 4 मिनट तक पका लीजिए और ठंडा होने दीजिए|

  5. 5

    दूध वाले बैटर को मैंगो बैटर में मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लीजिए.अब इस बैटर को मोल्ड में डालिए और थोड़ी सी टूटी- फ्रूटी भी डालिए.

  6. 6

    बैटर को मोल्ड में थोड़ा खाली रखेंगे फिर फाइल से कवर कर दें. इसे 1 घंटे के लिए फ्रिजर में सेट होने के लिए रख देंगे फिर निकालकर स्टिक लगा देंगे और फ्रिज में 8 घंटे जमने के लिए रख देंगे|

  7. 7

    8-9 घंटे में मैंगो मलाई कुल्फी अच्छे से जैम चुकी है इसे हल्के से डिमोल्ड कर लीजिए|

  8. 8

    मैंगो मलाई कुल्फी रेडी है|

  9. 9

    इसका टेक्सचर क्रीमी और मलाईदार हैं|

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes