चोको चिप्स बिस्कुट (Choco chips biscuit recipe in hindi)

MANISHKA GUPTA
MANISHKA GUPTA @manishka_gupta
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामबटर
  2. 1/2 कपपिसी हुई चीनी
  3. 1/2 चम्मचवनीला एसेस
  4. 1 कपमैदा
  5. 1/4 कपकोको पाउडर
  6. 1/2 चम्मचवेकिग पाउडर
  7. 2 चम्मचचोको चिप्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटोरी में बटर ले,उसे चम्मच से चला कर साँप्ट कर ले,फिर उसमें आधा कप पाउडर चीनी डाले,फिर उसमें कुछ बूँदवनीला एसेस की डाले

  2. 2

    फिर इनको अच्छे से मिलाएगे,इसमे एक कप मैदा लेगे,फिर इसमे कोको पाउडर डालेगे, वेंकिग पाउडर डालेगें ।

  3. 3

    इन सारी चीजों को अच्छी तरह छान लेगे,अब इन सबको बटर कीम में अच्छी तरह मिक्स करेंगे और गूथ लेंगे फिर उसमें 2 चम्मच चोकोचिप्स मिश्रण मे मिला ले।

  4. 4

    अब एक बेकिंग ट्रे ले उसमे बटर लगाके ग्रीज़ करे । अब जो बिस्कुट का मिश्रण बनाया है उसे छोटे बॉल्स बनाके बिस्कुट का आकार दे।

  5. 5

    अब इसे बेकिंग ट्रे में रखें और बेक करे 180℃ पर 15 मीनट के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
MANISHKA GUPTA
MANISHKA GUPTA @manishka_gupta
पर

Similar Recipes