पनीर दही कबाब

Charu Wasal
Charu Wasal @cook_29121908

दही के कबाब बहुत ही टेस्टी होते हैं ।यह अंदर से बहुत सॉफ्ट होते हैं मुंह में जाते ही घुल जाते हैं। मेरे पूरे परिवार को दही के कबाब बहुत पसंद है।#2022 #w1

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 सविंंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 200 ग्रामदही
  3. नमक स्वादानुसार
  4. चाट मसाला स्वादानुसार
  5. 1 कटोरीकॉर्नफ्लेक्स
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 2 बड़े चम्मचकॉर्नफ्लोर
  8. 1 बड़ा चम्मचपिसा हुआ अदरक
  9. 4हरी मिर्च
  10. 2 बड़े चम्मचकटा हुआ हरा धनिया
  11. तेल तलने के लिए
  12. हरी चटनी सर्व करने के लिए।

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दही को मलमल के कपड़े में बाँधकर 20 से 25मिनट के लिए किसी ऊंची जगह पर टांग दे। इससे दही का सारा पानी निकाल जाएगा ।

  2. 2

    अब एक कटोरे में पनीर को कद्दूकस कर ले ।अब इसमें दही,हरा धनिया, हरी मिर्च व कद्दूकस किया हुआ अदरक मिलाये ।अब सभी मसाले डाले ।अब कार्नफ्लोर डालकर हल्के हाथों से मिलाये।

  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6

    अब इस मिक्सचर के छोटे-छोटे गोले बनाकर कबाब की शेप दे और कॉन्प्लेक्स में लपेटकर 10 मिनट तक रख दे।

  7. 7

    अब एक बड़ी कड़ाई लें, उसमें तलने के लिए तेल डालें और मध्यम आंच पर गर्म करें जब तेल गरम हो जाए तब कबाब को तले । दोनों तरफ से सुनहरा होने के बाद एक्स्ट्रा ऑयल को टिशू पेपर से निकाल दे। सभी कबाब इसी तरह तले।

  8. 8

    फिर गरमा गरम कबाब को धनिये पुदीने की चटनी या टोमैटो सॉस के साथ खाइये ओर खिलाइये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Charu Wasal
Charu Wasal @cook_29121908
पर

Similar Recipes