सुरन के गलौटी कबाब (Suran ke veg galoti kabab recipe in hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#ChooseToCook
#Oc #Week1
वेज में ये कबाब मेरे हसबैंड को बहुत पसंद है इसी लिए मैं इसे अधिकतर बनाती हूं। ये इतने साफ्ट होते है ,बाहर से क्रिस्प और अंदर साफ्ट मुंह में डालते घुल जाने वाले।

सुरन के गलौटी कबाब (Suran ke veg galoti kabab recipe in hindi)

#ChooseToCook
#Oc #Week1
वेज में ये कबाब मेरे हसबैंड को बहुत पसंद है इसी लिए मैं इसे अधिकतर बनाती हूं। ये इतने साफ्ट होते है ,बाहर से क्रिस्प और अंदर साफ्ट मुंह में डालते घुल जाने वाले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
3 लोग
  1. 1/2 किलोसुरन
  2. 1मीडियम साइज़ का प्याज़ बारीक कटा
  3. 6हरी मिर्च बारीक कटी
  4. 1 टेबल स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 2 टेबल स्पूनबेसन
  6. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 1/2 टी स्पूनजीरा पाउडर
  9. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1 टी स्पूनगर्म मसाला पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 टी स्पूनचाट मसाला पाउडर
  13. 1/2 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  14. 1 कपऑयल फ्राई करने को
  15. 4मीडियम साइज के आलू उबले हुए

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सुरन को अच्छे से धुले और 2 टुकड़े में कट करे और कुकर में उबाल ले अब इसे छील ले और फिर से धुले और मैश करे 4 उबले आलू को भी इसमें मैश करे।

  2. 2

    बारीक कटा प्याज,हरी मिर्च और सारे ड्राई मसाले, लहसुन अदरक का पेस्ट और नमक अच्छे से मिक्स करे।

  3. 3

    बेसन भी इसमें डाल दे और मिक्स करे।

  4. 4

    अब इसकी गोल शेप में टिक्की की तरह कबाब बनाए,गैस ऑन करे कराही में ऑयल डाले और अच्छे से गर्म करे अब कबाब ऑयल में डाले और उलट पलट फ्राई करे और निकाले फ्लेम अपने जरूरत के हिसाब से करे ।

  5. 5

    अब सारे कबाब इसी तरह फ्राई करे और निकाले।

  6. 6

    तैयार है सुरन के स्वादिष्ट गलौटी कबाब सर्व करे इसे चटनी फ्राई मिर्च, रोटी के साथ या फिर इसे शाम की चाय के साथ खाए,बहुत ही टेस्टी बनी है आप भी ट्राई करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes