लौकी की खीर (lauki ki kheer recipe in Hindi)

Geeta Sharma
Geeta Sharma @Geet_03

#queens
इस स्वादिष्ट खीर को भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस पर बनाए और सब को खिलाए। क्योंकि यह खीर फलाहार मानी जाती है।

लौकी की खीर (lauki ki kheer recipe in Hindi)

#queens
इस स्वादिष्ट खीर को भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस पर बनाए और सब को खिलाए। क्योंकि यह खीर फलाहार मानी जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
4 सर्विंग
  1. 1मीडियम लौकी
  2. 2 चमचघी
  3. 10काजू
  4. 10बादाम
  5. 10किशमिश
  6. 1 लीटरदूध
  7. 250 ग्रामचीनी
  8. 1/2 चम्मचइलाइची पाउडर
  9. आवश्यकतानुसारकेसर
  10. आवश्यकता अनुसारचिरौंजी और पिस्ता

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    लौकी को छीलिये, धोइये, अन्दर के बीज निकाल कर कद्दूकस कर लीजिये, और लौकी का जूस निचोड़ लीजिए।

  2. 2

    पैन में घी डालकर, लौकी को 5-6 मिनिट लगातार चलाते हुये भून लीजिये। भुनी लौकी को दूध में डालकर मिक्स कर दीजिये, खीर को गाढ़ा होने तक पकने दीजिये, बादाम, काजू और किशामिश को दूध में डाल कर उबाल आने तक चमचे से चलाइये। गैस धीमी कर दीजिये। गरम दूध में कुछ केसर डाल कर मिक्स कर खीर में डाल दें। खीर को हर 3-4 मिनिट में चमचे से चलाते रहिये।

  3. 3

    खीर को गढ़ा होने तक पकाएं। खीर में चीनी डाल कर 3-4 मिनिट तक और पकने दीजिये। लौकी की खीर बन कर तैयार है। इसे चिरौंजी और पिस्ता से सजाएं और फ्रिज में ठंडा कर परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Sharma
Geeta Sharma @Geet_03
पर

Similar Recipes